Bollywood Top 10: दिग्गज कलाकार वासिक खान का निधन, इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट

Edited By suman prajapati, Updated: 05 May, 2025 05:37 PM

read big news of the entertainment world

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस प्रोडक्शन डिजाइनर Wasiq Khan का निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी फिल्म निर्देशक अश्विनी चौधरी ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों को दी। वासिक खान के जाने से फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा...

मुंबई. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस प्रोडक्शन डिजाइनर Wasiq Khan का निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी फिल्म निर्देशक अश्विनी चौधरी ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों को दी। वासिक खान के जाने से फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा पहुंचा है। वहीं, भारत के प्रसिद्ध सिंगर और इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन सोमवार को अहमदाबाद में एक बड़ी कार दुर्घटना का शिकार हो गए। सुबह करीब 3:40 बजे हुए इस हादसे में पवनदीप को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पवनदीप गंभीर हालत में नजर आ रहे हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

Indian Idol 12 के विजेता पवनदीप का हुआ भयानक एक्सीडेंट 
भारत के प्रसिद्ध सिंगर और इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन सोमवार को अहमदाबाद में एक बड़ी कार दुर्घटना का शिकार हो गए। सुबह करीब 3:40 बजे हुए इस हादसे में पवनदीप को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पवनदीप गंभीर हालत में नजर आ रहे हैं और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

बाॅलीवुड के इस दिग्गज कलाकार का हुआ निधन, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम

 बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस Production Designer Wasiq Khan का निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी फिल्म निर्देशक अश्विनी चौधरी ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों को दी। वासिक खान के जाने से फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा पहुंचा है। उनके निधन पर कई फिल्मी हस्तियों ने दुख जताया है।
 

अनन्या पांडे..अर्जुन कपूर जैसे लोग...बॉलीवुड को नकली और बेरुखा बता फूट-फूटकर रोए बाबिल खान, अब परिवार ने जारी किया बयान

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह फूट-फूटकर रो रहे थे और बॉलीवुड को बेरुखा बता रहे थे। वीडियो में उन्होंने अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर से लेकर आदर्श गौरव तक का नाम लिया और कहा कि बॉलीवुड बहुत गंदा और बेरुखा है। भले ही  बाबिल ने वीडियो डिलीट कर दिया लेकिन उनके वीडियो वायरल हो चुके थे। अब इस मामले पर बाबिल खान की फैमिली और टीम ने सफाई देते हुए बयान जारी किया है।परिवार ने बताया है कि इस वीडियो के पीछे बाबिल खानकी मंशा क्या थी और क्यों स्टारकिड्स का नाम लिया। परिवार ने कहा कि बाबिल एकदम सेफ हैं और एक आम इंसान की तरह उनकी जिंदगी में भी मुश्किल दिन आते हैं।

 

'मेरे पास एनर्जी नहीं...पहले 7 सितारों का नाम लेकर बॉलीवुड की खोली पोल अब मांगी अनन्या पांडे समेत इन स्टार्स से माफी

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान इस समय बाॅलीवुड के गलियारों में छाए हुए हैं। बाबिल ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बॉलीवुड को बेरुखा और फेक बताकर फूट-फूटकर रो रहे थे  उन्होंने अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर से लेकर आदर्श गौरव तक का नाम लिया और कहा कि बॉलीवुड बहुत गंदा और बेरुखा है। इसके बाद इस वीडियो को लेकर काफी ज्यादा बवाल हुआ। एक तरफ जहां बाबिल टीम और फैमिली ने सफाई देते हुए बयान जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ मामला बढ़ने के बाद  वीडियो डिलीट किया और फिर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी इन एक्टिव कर दिया।  अब आखिरकार बाबिल ने इंस्टा अकाउंस एक्टिव कर लिया है और उन्होंने दिवंगत पिता का एक वीडियो शेयर किया जिसमें  इरफान खान को फूट-फूट कर रोते देखा जा सकता है जो फिल्म मदारी से लिया गया है। 

बाॅलीवुड को नकली बताने वाले बाबिल खान की इंस्टा पर वापसी, शेयर किया दिवंगत पिता का आंसू छलकने का भावुक Video

बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान हाल ही में एक भावनात्मक वीडियो के कारण चर्चा में हैं। इस वीडियो में बाबिल को रोते हुए देखा गया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की आलोचना की और कुछ प्रमुख स्टार्स का नाम लिया। कई लोगों ने एक्टर के प्रति अपनी चिंता जताते हुए बॉलीवुड के स्टार किड्स को बुरा-भला कहा, जिसका जिक्र बाबिल खान ने अपने वीडियो में किया था. हालांकि, वीडियो पोस्ट होने के कुछ वक्त बाद हटा दिया गया. एक्टर ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया था। बाबिल की टीम को मजबूरन उनके वीडियो पर सफाई देनी पड़ी।जिससे संकेत मिले कि बाबिल मानसिक रूप से कुछ परेशान हैं। विवाद और बढ़ता उससे पहले ही बाबिल खान इंस्टाग्राम पर लौट आए और वीडियो पर अपनी सफाई दी।बाबिल खान ने अपने कमबैक पोस्ट में उन लोगों का आभार जताया, जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया। 

बिलख कर रोते बाबिल खान को देख हर्षवर्धन राणे को सताई चिंता, दी नसीहत-'शराब और पार्टी से दूर रहो'

बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान के  इमोशनल वीडियो ने उनके फैंस और करीबियों को परेशान कर दिया है।बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को खराब कहा और इंडस्ट्री के कई साथियों का नाम लिया जिसमें शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी शामिल हैं। अब एक्टर हर्षवर्धन राणे ने बाबिल खान को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने इरफान खान के बेटे को खास नसीहत दे डाली। उन्होंने बाबिल खान को न केवल हिम्मत रखने बल्कि शराब समेत कुछ गलत चीजों से दूर रहने की भी नसीहत दी।

'बाॅलीवुड में कम हुई मांग' विवादित बयान के बाद बुरे फंसे सोनू निगम,सिंगर के खिलाफ एकजुट हुआ कन्नड़ सिनेमा, करेगी बैन

 

बाॅलीवुड सिंगर सोनू निगम के लिए उनका एक बयान आफत बन गया है। सोनू निगम ने हाल ही में कन्नड़ लोगों के अपनी भाषा के प्रति प्रेम की तुलना पहलगाम हमलों से की थी इसके बाद सिंगर के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया। अब राज्य के लोग उनके खिलाफ एकजुट हो चुके हैं। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री मशहूर सिंगर सोनू निगम के विरोध में एकजुट हो गया है।लगातार बढ़ते असंतोष के जवाब में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सोनू निगम से खुद को दूर करने की तैयारी कर रहा है।

 

दाढ़ी में कीड़े झीले और हाथ की नस काटी... फिल्ममेकर साई राजेश पर फूटा Babil Khan का गुस्सा,कहा-मेरी जिंदगी के 2 साल...

 

 दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने रोते हुए अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स का नाम लिया था और बॉलीवुड को सबसे फेक बताया था। इसके बाद में एक स्टेटमेंट में बताया गया कि उन्होंने जिन एक्टर्स का नाम लिया वो उनकी तारीफ में था। वहीं अब बाबिल खान और फिल्ममेकर साई राजेश के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। बाबिल खान ने साई राजेश पर गुस्सा जाहिर करते हुए बताया है कि अपनी जिंदगी के दो साल साई की फिल्म को दिए हैं। अपना सब कुछ दांव लगाने के बाद भी उन्हें तवज्जों नहीं मिली।   दोनों ने फिल्म ‘बेबी’ के हिंदी रीमेक में साथ में काम किया है। 

 

 

उसे रिलीज करो..पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' के इंडिया में बैन होने पर बोले प्रकाश राज
 


एक्टर प्रकाश राज अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात खुलकर लोगों के बीच रखते नजर आते हैं। अब हाल ही में प्रकाश राज ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' के इंडिया में बैन होने पर बात की है।

 

‘हाउस अरेस्ट’ विवाद को लेकर गहना वशिष्ठ ने किया एजाज खान और शो का बचाव, कहा- प्रियंका-रणवीर के अश्लील सीन्स पर कोई..

'बिग बॉस' फेम एजाज खान का विवादित रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’, जो पहले उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हो रहा था, हाल के दिनों में तीव्र आलोचना का विषय बन गया है। शो के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके चलते इसके बोल्ड कंटेंट पर सवाल उठे। भारी विवाद के चलते अब शो को प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। हालांकि इस पूरे मामले के बीच शो की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने सामने आकर पूरे मामले में एजाज खान और शो का बचाव किया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

133/7

20.0

Delhi Capitals are 133 for 7

RR 6.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!