Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Mar, 2025 11:43 AM

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना कीमोथैरपी करवा रही हैं जिस वजह से उनको काफी साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ रहे हैं। पहले उनके सिर के बाल झड़ रहे थे जिसकी वजह से उन्हें अपना सिर मुंडवाना पड़ा था। फिर उनकी आंखों की पलकें...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना कीमोथैरपी करवा रही हैं जिस वजह से उनको काफी साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ रहे हैं। पहले उनके सिर के बाल झड़ रहे थे जिसकी वजह से उन्हें अपना सिर मुंडवाना पड़ा था। फिर उनकी आंखों की पलकें झड़ गईं।
अब एक्ट्रेस को एक और प्रॉब्लम को झेलना पड़ रहा है।हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नाखूनों की एक फोटो शेयर की है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'आप में से बहुत से लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं, जिनमें मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी शामिल हैं मैंने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई है। हाहाहाहा। मैं नेल पेंट लगाकर इबादत कैसे कर सकती हूं?

थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों। नाखूनों का रंग खराब होना कीमोथेरेपी के सबसे आम साइड इफेक्ट में से एक है. मेरे नाखून भुरभुरे और सूख गए हैं और कभी-कभी नाखून के तल से ऊपर उठ जाते हैं लेकिन लेकिन बट... आप जानते हैं कि अच्छी बात क्या है, ये सब टेंपरेरी है और याद रखें, हम ठीक हो रहे हैं।'

बता दें कि रमजान के महीने में जब एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए तो उनके नाखूनों पर लगा नेल पॉलिश देखकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। ऐसे में हिना ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है और बताया है कि ये नेल पॉलिश नहीं बल्कि कीमोथैरेपी का साइड इफेक्ट है।
गौरतलब है कि हिना खान रमजान के पाक महीने में अपने भाई के साथ उमराह करने मक्का गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने भाई के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उमराह की झलक दिखाई है।