Bollywood Top 10: टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह की  बिगड़ी तबीयत, शहाना ने करवाया न्यूड फोटोशूट... इस साउथ एक्टर का हुआ निधन

Edited By Mehak, Updated: 02 May, 2025 06:37 PM

bollywood top 10 tv actress deepika singh s health deteriorated

साउथ इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। फेमस एक्टर विष्णु प्रसाद का निधन हो गया है। ये खबर एक्टर किशोर सत्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने बताया विष्णु प्रसाद अब हमारे बीच नहीं रहे। वो पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे...

बाॅलीवुड तड़का : साउथ इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। फेमस एक्टर विष्णु प्रसाद का निधन हो गया है। ये खबर एक्टर किशोर सत्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने बताया विष्णु प्रसाद अब हमारे बीच नहीं रहे। वो पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं उनका इलाज भी चल रहा था। भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी से उभरने की शक्ति दे। । तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल से सामने आई तस्वीर,पोस्ट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जैसे ही एक्ट्रेस की हॉस्पिटल के बैड से तस्वीर सामने आई, उनके फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई। टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ में संध्या बींदणी के किरदार में नजर आने वाली दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक ये भी मेरी जिंदगी की सच्चाई है।” इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टर का आभार जताया और बताया कि उनकी जान एक बार फिर डॉक्टरों की वजह से बच पाई है।

शहाना गोस्वामी ने करवाया न्यूड फोटोशूट, कैमरे की तरफ बैक कर फ्लॉन्ट किया टैटू, जंगल में आग की तरह वायरल हुई तस्वीर
एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी, जो ‘रॉक ऑन!!’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार कारण है उनका हद से ज्यादा बोल्ड और आत्मविश्वास से भरा एक न्यूड फोटोशूट, जिसे उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उनकी यह तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है और इस पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। 

स‍िनेमाघरों में धूम्रपान की चेतावनी वाले एड पर चढ़ा अनुराग कश्यप का पारा, कहा- ये दर्शकों के मूड को खराब करते

फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार तो उनका बयान उनके लिए ही मुसीबत बन जाता है। पिछली बार 'फुले' फिल्‍म को लेकर ब्राह्मणों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अनुराग खूब चर्चा में रहे थे। अब हाल ही में उन्होंने सिनेमाघरों में नशा और तंबाकू की चेतावनी वाले व‍िज्ञापन पर अपनी टिप्पणी की है। फिल्ममेकर का कहना है कि ऐसे वॉर्निंग और व‍िजुअल दर्शकों को डिस्टर्ब करते हैं।  

विवादों के बाद बंद हुआ एजाज खान का शो House Arrest,Ullu App से हटाए गए  सारे एपिसोड
एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। उल्लू एप पर स्ट्रीम हो रहे रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ के एक आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सख्त रुख अपनाया। इन सबके बीच खबर आ रही है कि एजाज़ खान द्वारा होस्ट किया गया विवादास्पद शो 'हाउस अरेस्ट' उल्लू ऐप ने अपनी बोल्ड और विवादास्पद प्रकृति के कारण बंद कर दिया है। प्लेटफॉर्म ने शो के सभी एपिसोड अपने आधिकारिक साइटों से हटा दिए क्योंकि इसे अश्लील सामग्री और विवादित दृश्यों के लिए ट्रोल किया जा रहा था।

'99% कश्मीरी भारत के लिए वफादार हैं', जावेद अख्तर का पाकिस्तान पर करारा वार, बोले- उनकी मुंबई पर भी नजर है
फेमस गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने न सिर्फ इस हमले की कड़ी निंदा की, बल्कि भारत सरकार से इस पर सख्त कदम उठाने की भी अपील की है। इस आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। यह हमला देश को हिला देने वाला था और इस पर जावेद अख्तर ने भी अपनी कई प्रतिक्रियाएं दी है।

'मैं हिंदू हूं, मैं मुसलमान हूं, मैं दलित हूं', धर्म पूछकर मारने पर इस टीवी एक्टर का फूटा गुस्सा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुआ आतंकी हमला देशभर को हिलाकर रख देने वाला था। इस हमले में 26 से ज्यादा मासूम लोग मारे गए, और कई अन्य घायल हुए। इस दिल दहला देने वाली घटना पर आम लोगों के साथ-साथ टीवी और फिल्म जगत की हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

'मुगलों पर 8 चैप्टर और भारतीय साम्राज्यों पर सिर्फ एक', इस एक्टर ने NCERT की किताबों को लेकर दिया बड़ा बयान
फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में दमदार अभिनय के लिए चर्चित एक्टर आर. माधवन इन दिनों अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने विचारों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने स्कूली इतिहास की किताबों में दिखाए जा रहे भारतीय इतिहास को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

अनुराग दोभाल उर्फ UK07 राइडर ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, लाल जोड़े में खूबसूरत दुल्हन बनीं रितिका
यू-ट्यूबर और बिग बॉस 17 के सेंसेशन रहे अनुराग दोभाल उर्फ UK07 राइडर की जिंदगी में आखिरकार शहनाइयां गूंज उठी हैं।कई सालों की डेटिंग के बाद अनुराग दोभाल ने 30 अप्रैल 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड चौहान के साथ शादी रचाई है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शाही शादी देहरादून, उत्तराखंड में एक भव्य समारोह के रूप में संपन्न हुई जहां उनके करीबी दोस्त, परिवारजन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कुछ खास मेहमान शामिल हुए।

पहले जियाना ने रखे शुभ कदम फिर सिर पर कलश रख असोपा ने किया प्रवेश...पूरे विधि-विधान से सुष्मिता की भाभी ने किया गृहप्रवेश
टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी  चारू असोपा राजीव सेन से तलाक के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं अब तलाक के बाद  चारू ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी है। जीव से अलग होने के बाद, मुंबई छोड़ दिया है और अब बेटी जियाना के साथ बीकानेर में रहने लगी हैं। हाल ही में अक्षय तृतीया के दिन  चारू ने  बीकानेर में अपना नया करोड़ों का घर खरीदा। अब उन्होंने बेटी जियाना के साथ अपने नए घर में गृह प्रवेश किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

दो कौड़ी के... Asim Riaz ने Abhishek Malhan को जमकर बकी गालियां
बिग बाॅस 13 फेम आसिम रियाज उन सितारों में से एक हैं जो कि अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। बिग बॉस के घर में आसिम रियाज  ने खूब बवाल मचाया था। उनकी दिवंगत एक्टर और बिग बाॅस विनर सिद्धार्थ शुक्ला संग लड़ाई तो चर्चा में रही थी। इस शो के बाद खतरों के खिलाड़ी में भी आसिम के खूब पंगे हुए। कुछ समय पहले ही आसिम रिएलिटी शो बैटलफील्ड में काम करने का मौका मिला था. इस शो में भी आसिम ने रुबीना दिलाइक और अभिषेक मल्हान से पंगा ले लिया। बदतमीजी करे के बाद मेकर्स ने आसिम रियाज को शो से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब इन सबके बीच आसिम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुंबई के किसी क्लब का लग रहा है, जिसमें आसिम रियाज खूब गुस्से में हैं और अभिषेक पर भड़क रहे हैं। आसिम रियाज अभिषेक मल्हान को 'दो कौड़ी का' बोल रहे हैं और गाली भी देते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!