Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jun, 2025 11:44 AM

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर शाइन टॉम चाको और उनका परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया है। यह हादसा इतना खतरनाक था कि शाइन के पिता की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के बाकी सदस्य...
मुंबई. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर शाइन टॉम चाको और उनका परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया है। यह हादसा इतना खतरनाक था कि शाइन के पिता की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के बाकी सदस्य भी बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोगों भी गहरा झटका लगा है।
हादसा इतना भीषण था कि एक्टर के पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस एक्सीडेंट में एक्टर उनके परिवार के सदस्यों को भी गंभीर चोट आई है। घायलों को धर्मपुरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस खबर को सुनते ही उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हादसा तमिलनाडु के धर्मपुरी के पास पलाकोट्टई के पास हुआ। गाड़ी में शाइन, उनके माता-पिता और भाई मौजूद थे। एक रिपोर्ट के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी की एक लॉरी से जोरदार टक्कर हुई, जिससे गाड़ी पूरी क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में शाइन, उनकी मां और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें धर्मपुरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन मौके पर उनके पिता सिबी चाको ने दम तोड़ दिया। वहीं शाइन के हाथ में चोट आई है। उनके साथ-साथ भाई और मां को सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की देख-रेख में रखा गया है।
बता दें एक्टर मलयालम इंडस्ट्री का जाने-माने एक्टर हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को ‘जिगरठंडा’ और ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन कोच्चि’, ‘वेल्लेपम’ और ‘गुड बैड अग्ली’ जैसी हिट मूवीज दी हैं।