Edited By Smita Sharma, Updated: 02 May, 2025 04:31 PM

टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा राजीव सेन से तलाक के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं अब तलाक के बाद चारू ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी है। जीव से अलग होने के बाद, मुंबई छोड़ दिया है और अब बेटी जियाना के...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा राजीव सेन से तलाक के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं अब तलाक के बाद चारू ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी है। जीव से अलग होने के बाद, मुंबई छोड़ दिया है और अब बेटी जियाना के साथ बीकानेर में रहने लगी हैं।
हाल ही में अक्षय तृतीया के दिन चारू ने बीकानेर में अपना नया करोड़ों का घर खरीदा। अब उन्होंने बेटी जियाना के साथ अपने नए घर में गृह प्रवेश किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बेटी को गोद में लेकर घर में प्रवेश करती दिख रही हैं। वीडियो की शुरुआत में चारू लाल चुनरी ओढ़े बेटी ज़ियाना को गोद में लेकर खड़ी नजर आती हैं। इसके बाद घर के एंट्रेंस पर पंडित जी चारू और उनकी बेटी ज़ियाना के माथे पर तिलक लगाते हैं। फिर चारू की मां दोनों के गले में फूलों की माला पहनाती हैं।

घर की लक्ष्मी ज़ियाना कुमकुम की थाली में पैर रखकर नन्हें कदम घर में रखती हैं फिर उनके पीछे चारू सिर पर कलश रखकर घर के अंदर आती हैं।एक्ट्रेस के नए घर को देखकर फैंस खुश हो रहे हैं और उनका सपना पूरा होने पर बधाई दे रहे हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

बता दें कि चारू असोपा इन दिनों चारू असोपा एक्टिंग से दूर व्लॉगिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए पैसे कमा रही हैं। इसके साथ ही चारू असोपा ने अपना बिजनेस भी शुरू किया है। चारू असोपा बढ़ती महंगाई को देखकर मुंबई से बीकानेर शिफ्ट हो गईं। उन्होंने वहां पर करोड़ों रुपये का घर भी खरीदा जिसके इंटीरियर की शॉपिंग के लिए एक्ट्रेस बुरी तरह ट्रोल हो गई थीं लेकिन लोगों के तानों को ताक पर रखते हुए चारू असोपा ने पूरे विधी-विधान के साथ नए घर में गृह प्रवेश किया।