पहले जियाना ने रखे शुभ कदम फिर सिर पर कलश रख असोपा ने किया प्रवेश...पूरे विधि-विधान से सुष्मिता की भाभी ने किया गृहप्रवेश

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 May, 2025 04:31 PM

charu asopa greh pravesh in new home with daughter ziana

टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा राजीव सेन से तलाक के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं अब तलाक के बाद चारू ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी है। जीव से अलग होने के बाद, मुंबई छोड़ दिया है और अब बेटी जियाना के...

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी  चारू असोपा राजीव सेन से तलाक के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं अब तलाक के बाद  चारू ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी है। जीव से अलग होने के बाद, मुंबई छोड़ दिया है और अब बेटी जियाना के साथ बीकानेर में रहने लगी हैं।

PunjabKesari

 

हाल ही में अक्षय तृतीया के दिन  चारू ने  बीकानेर में अपना नया करोड़ों का घर खरीदा। अब उन्होंने बेटी जियाना के साथ अपने नए घर में गृह प्रवेश किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

PunjabKesari

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बेटी को गोद में लेकर घर में प्रवेश करती दिख रही हैं। वीडियो की शुरुआत में चारू लाल चुनरी ओढ़े  बेटी ज़ियाना को गोद में लेकर खड़ी नजर आती हैं। इसके बाद घर के एंट्रेंस पर पंडित जी चारू और उनकी बेटी ज़ियाना के माथे पर तिलक लगाते हैं। फिर चारू की मां दोनों के गले में फूलों की माला पहनाती हैं।

 

PunjabKesari

 घर की लक्ष्मी ज़ियाना कुमकुम की थाली में पैर रखकर नन्हें कदम घर में रखती हैं फिर उनके पीछे चारू सिर पर कलश रखकर घर के अंदर आती हैं।एक्ट्रेस के नए घर को देखकर फैंस खुश हो रहे हैं और उनका सपना पूरा होने पर बधाई दे रहे हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि  चारू असोपा इन दिनों चारू असोपा एक्टिंग से दूर व्लॉगिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए पैसे कमा रही हैं। इसके साथ ही चारू असोपा ने अपना बिजनेस भी शुरू किया है। चारू असोपा बढ़ती महंगाई को देखकर मुंबई से बीकानेर शिफ्ट हो गईं। उन्होंने वहां पर करोड़ों रुपये का घर भी खरीदा जिसके इंटीरियर की शॉपिंग के लिए एक्ट्रेस बुरी तरह ट्रोल हो गई थीं लेकिन लोगों के तानों को ताक पर रखते हुए चारू असोपा ने पूरे विधी-विधान के साथ नए घर में गृह प्रवेश किया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!