Edited By suman prajapati, Updated: 10 Jun, 2025 01:32 PM

बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी 8 जून को पूरे 50 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उन्हें दोस्तों, करीबी रिश्तेदारों और फैंस का बेशुुमार प्यार मिला। वहीं, शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने अपनी बीवी के 50वें बर्थडे को और भी खास बना दिया, जब...
मुंबई. बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी 8 जून को पूरे 50 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उन्हें दोस्तों, करीबी रिश्तेदारों और फैंस का बेशुुमार प्यार मिला। वहीं, शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने अपनी बीवी के 50वें बर्थडे को और भी खास बना दिया, जब उन्होंने उनके लिए ग्रैंड सेलिब्रेशन आयोजित किया। इस अवसर की तस्वीरें शिल्पा ने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें उत्साह और चारों ओर बिखरे प्यार की झलक साफ देखी जा सकती है।
बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा- "बहुत मज़े किए, ढेर सारा प्यार मिला। राज कुंद्रा, आप मेरे स्टार हो! इन खूबसूरत सरप्राइज़ के लिए दिल से शुक्रिया।”

शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शिल्पा अपने 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन में गोल्डन गर्ल बनकर शामिल हुईं। उन्होंने इस मौके पर एक ग्लैमरस गोल्डन वन-शोल्डर ड्रेस पहन ग्लैमर का तड़का लगाया।
हाई-स्लिट कट और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने हाई हील्स
कैरी किए। लाइट मेकअप और गले में पैंडेट और चोकर उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।

शिल्पा की पार्टी में उनकी खास दोस्तों की टोली यानी गर्ल गैंग भी मौजूद थी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो अपनी दोस्तों के साथ हंसते-खिलखिलाते पोज़ दे रही हैं। सभी ने इस रात को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सेलिब्रेशन में शिल्पा शेट्टी के सास-ससुर भी शामिल हुए। वहीं, उनकी मां और बहन शमिता शेट्टी ने भी बर्थडे सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया। शमिता एक शॉर्ट ड्रेस में बेहद स्टाइलिश लगीं और दोनों बहनों की केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी।

शिल्पा ने अपने बर्थडे पर पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया। राज ब्लैक आउटफिट, कैप और सनग्लासेस में बेहद कूल दिखे। बेटे और बेटी ने भी अपनी मां को स्पेशल फील करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। 50 की उम्र में भी उनकी फिटनेस और ग्लैमर में कोई कमी नहीं दिखती। इस पार्टी में उनका आत्मविश्वास और एलिगेंस एक बार फिर यह साबित करता है कि उम्र महज़ एक नंबर है।