शिल्पा शेट्टी के बर्थडे पर पति राज कुंद्रा ने रखा ग्रैंड सेलिब्रेशन, गोल्डन गर्ल बन 50 की एक्ट्रेस ने बिखेरा हुस्न-परचम

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Jun, 2025 01:32 PM

shilpa shetty husband raj organised grand celebration on her 50th birthday

बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी 8 जून को पूरे 50 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उन्हें दोस्तों, करीबी रिश्तेदारों और फैंस का बेशुुमार प्यार मिला। वहीं, शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने अपनी बीवी के 50वें बर्थडे को और भी खास बना दिया, जब...

मुंबई. बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी 8 जून को पूरे 50 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उन्हें दोस्तों, करीबी रिश्तेदारों और फैंस का बेशुुमार प्यार मिला। वहीं, शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने अपनी बीवी के 50वें बर्थडे को और भी खास बना दिया, जब उन्होंने उनके लिए ग्रैंड सेलिब्रेशन आयोजित किया। इस अवसर की तस्वीरें शिल्पा ने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें उत्साह और चारों ओर बिखरे प्यार की झलक साफ देखी जा सकती है।

PunjabKesari

बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा- "बहुत मज़े किए, ढेर सारा प्यार मिला। राज कुंद्रा, आप मेरे स्टार हो! इन खूबसूरत सरप्राइज़ के लिए दिल से शुक्रिया।”

PunjabKesari

 

शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शिल्पा अपने 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन में गोल्डन गर्ल बनकर शामिल हुईं। उन्होंने इस मौके पर एक ग्लैमरस गोल्डन वन-शोल्डर ड्रेस पहन ग्लैमर का तड़का लगाया।

 

हाई-स्लिट कट और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने हाई हील्स PunjabKesariकैरी किए। लाइट मेकअप और गले में पैंडेट और चोकर उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।

PunjabKesari


शिल्पा की पार्टी में उनकी खास दोस्तों की टोली यानी गर्ल गैंग भी मौजूद थी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो अपनी दोस्तों के साथ हंसते-खिलखिलाते पोज़ दे रही हैं। सभी ने इस रात को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

PunjabKesari

 


सेलिब्रेशन में शिल्पा शेट्टी के सास-ससुर भी शामिल हुए। वहीं, उनकी मां और बहन शमिता शेट्टी ने भी बर्थडे सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया। शमिता एक शॉर्ट ड्रेस में बेहद स्टाइलिश लगीं और दोनों बहनों की केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी।


 PunjabKesari


शिल्पा ने अपने बर्थडे पर पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया। राज ब्लैक आउटफिट, कैप और सनग्लासेस में बेहद कूल दिखे। बेटे और बेटी ने भी अपनी मां को स्पेशल फील करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

 

शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। 50 की उम्र में भी उनकी फिटनेस और ग्लैमर में कोई कमी नहीं दिखती। इस पार्टी में उनका आत्मविश्वास और एलिगेंस एक बार फिर यह साबित करता है कि उम्र महज़ एक नंबर है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!