दो कौड़ी के... Asim Riaz ने Abhishek Malhan को जमकर बकी गालियां,मौका मिलते ही जमाने के सामने दी धमकी

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 May, 2025 05:32 PM

asim riaz abuses abhishek malhan calls him 2 kaudi ke

बिग बाॅस 13 फेम आसिम रियाज उन सितारों में से एक हैं जो कि अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। बिग बॉस के घर में आसिम रियाज ने खूब बवाल मचाया था। उनकी दिवंगत एक्टर और बिग बाॅस विनर सिद्धार्थ शुक्ला संग लड़ाई तो चर्चा में रही थी। इस शो के बाद खतरों के...

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' फेम आसिम रियाज उन सितारों में से एक हैं जो कि अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। बिग बॉस के घर में आसिम रियाज  ने खूब बवाल मचाया था। उनकी दिवंगत एक्टर और बिग बाॅस विनर सिद्धार्थ शुक्ला संग लड़ाई तो चर्चा में रही थी। इस शो के बाद खतरों के खिलाड़ी में भी आसिम के खूब पंगे हुए। कुछ समय पहले ही आसिम रिएलिटी शो बैटलफील्ड में काम करने का मौका मिला था. इस शो में भी आसिम ने रुबीना दिलाइक और अभिषेक मल्हान से पंगा ले लिया।

PunjabKesari

 

 

बदतमीजी करे के बाद मेकर्स ने आसिम रियाज को शो से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब इन सबके बीच आसिम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुंबई के किसी क्लब का लग रहा है, जिसमें आसिम रियाज खूब गुस्से में हैं और अभिषेक पर भड़क रहे हैं। आसिम रियाज अभिषेक मल्हान को 'दो कौड़ी का' बोल रहे हैं और गाली भी देते हैं।आसिम रियाज कहते दिख रहे हैं कि मैं अकेला ही काफी हूं. वो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। न वो फोन कर सकता है। मुझे किसी से डर नहीं लगता। 

 

देखते ही देखते आसिम का यह वीडियो वायरल हो गया, जिस पर अभिषेक मल्हान के फैंस टूट पड़े। उन्होंने आसिम से अपनी जुबान और शब्दों पर कंट्रोल रखने के लिए कहा। एक ने लिखा, 'इतना घमंड अच्छा नहीं है।' एक और यूजर ने लिखा, 'एक दिन इसको कोई नहीं पूछेगा। स्टेरॉयड्स ज्यादा हो गए आज के।' एक ने लिखा, 'ये फिर फेम मांग रहा है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!