Edited By Mehak, Updated: 02 May, 2025 11:44 AM

फेमस गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने न सिर्फ इस हमले की कड़ी निंदा की, बल्कि भारत सरकार से इस पर सख्त कदम उठाने की भी अपील की है। इस आतंकी हमले में 28...
बाॅलीवुड तड़का : फेमस गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने न सिर्फ इस हमले की कड़ी निंदा की, बल्कि भारत सरकार से इस पर सख्त कदम उठाने की भी अपील की है। इस आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। यह हमला देश को हिला देने वाला था और इस पर जावेद अख्तर ने भी अपनी कई प्रतिक्रियाएं दी है।
पाकिस्तान से पूछा- ये आतंकी कहां से आए?
दिल्ली में फिक्की के एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के उस रवैये की आलोचना की जिसमें वह हर बार आतंकवाद से अपना पल्ला झाड़ लेता है। उन्होंने कहा, 'ये आतंकवादी जर्मनी से तो नहीं आए! हम उनकी सीमा से नहीं लगे हुए हैं, तो साफ है कि वे कहां से आते हैं।' जावेद अख्तर का मानना है कि पहलगाम में हुआ हमला एक चेतावनी है, और अब भारत को यह दिखाना होगा कि ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हर सरकार ने शांति की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान ने धोखा दिया
जावेद अख्तर ने यह भी याद दिलाया कि भारत की हर सरकार, चाहे वह कांग्रेस की रही हो या बीजेपी की, शांति स्थापित करने की कोशिश करती रही है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा, 'वाजपेयी जी पाकिस्तान गए थे, दोस्ती का हाथ बढ़ाया था। लेकिन वहां जिस जगह वह गए, उसे बाद में पाकिस्तान ने धो डाला। क्या यही दोस्ती है?'
कारगिल युद्ध में भी पाकिस्तान ने शर्मनाक हरकत की
जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के व्यवहार पर तीखा तंज कसा और कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने अपने मारे गए सैनिकों के शव तक स्वीकार नहीं किए। उन्होंने सवाल उठाया, 'ऐसे देश से हम कैसे बात कर सकते हैं?

कश्मीरी भारत के साथ हैं, उन्हें परेशान न करें
जावेद अख्तर ने देश के अंदर कुछ घटनाओं की भी आलोचना की। उन्होंने मसूरी में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हुए हमले का जिक्र किया, जिसमें 16 विक्रेता शहर छोड़कर भागने पर मजबूर हुए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'जो लोग कश्मीरियों को भारत के अलग-अलग हिस्सों में परेशान करते हैं, वे असल में पाकिस्तान के दुष्प्रचार को ही मजबूत कर रहे हैं।' वर्तमान में भी 99% कश्मीरी भारत के लिए वफादार हैं।'
अब समय है सख्त कार्रवाई का- जावेद अख्तर
अंत में जावेद अख्तर ने सरकार से आग्रह किया कि अब और सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, 'सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए। पाकिस्तान को यह स्पष्ट संकेत मिलना चाहिए कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। हमें पहलगाम हमले को नहीं भूलना चाहिए, और हमें सतर्क रहना होगा क्योंकि उनकी नजर मुंबई जैसे शहरों पर भी है।'