Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Apr, 2025 11:24 AM

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ‘द फैमिली मैन’ के हर किरदार को लोगों ने पसंद किया था। मंगलवार 29 अप्रैल को सामने आई कि ‘द फैमिली मैन’ फेम एक्टर रोहित बासफोर का शव जंगल में मिला है। रोहित बासफोर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है और इस...
मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ‘द फैमिली मैन’ के हर किरदार को लोगों ने पसंद किया था। मंगलवार 29 अप्रैल को सामने आई कि ‘द फैमिली मैन’ फेम एक्टर रोहित बासफोर का शव जंगल में मिला है। रोहित बासफोर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है और इस खबर से सिनेमा जगत में मातम पसर गया है।
रोहित बासफोर ने ‘द फैमिली मैन’में अहम रोल निभाया था और अचानक उनकी मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है। ऐसे में अब वेब सीरीज के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर अपने को-एक्टर की अचानक मौत पर दुख जाहिर किया है।

मनोज बाजपेयी ने ट्वीट में लिखा-'भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें रोहित बसफोर!! बहुत जल्दी चले गए! परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं!! ऊं शांति!!!'

सामने आई जानकारी के मुताबिक रविवार को असम के गरभंगा जंगल में एक झरने के पास रोहित की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि वो दोस्तों के साथ पिकनिक गए थे और उनको पिकनिक पर एक जिम के मालिक अमरदीप ने बुलाया था जिसका एक्टर के परिवार ने जिक्र भी किया है। पुलिस को एक दोस्त ने ही एक्टर की मौत की जानकारी दी थी और पोस्टमार्टम में रोहित के फेस पर चोट के निशान सामने आए हैं।
बता दें कि रोहित बासफोर एक एक्टर थे और 'द फैमिली मैन 3' में अहम रोल निभाया। रोहित का जन्म कोलकाता में हुआ था और वो कई सीरीज में नजर आ चुके थे। 'JL50' और 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' जैसी फिल्मों के अलावा रोहित 'एकेन बाबू', 'कर्क रोग' और 'माफिया' जैसी सीरीज का भी हिस्सा रह चुके थे।