'बहुत जल्दी चले गए' The Family Man को-एक्टर रोहित बासफोर के निधन से इमोशनल हुए Manoj Bajpayee

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Apr, 2025 11:24 AM

manoj bajpayee condoles death of family man 3 co star rohit basfore

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ‘द फैमिली मैन’ के हर किरदार को लोगों ने पसंद किया था। मंगलवार 29 अप्रैल को सामने आई कि ‘द फैमिली मैन’ फेम एक्टर रोहित बासफोर का शव जंगल में मिला है। रोहित बासफोर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है और इस...


मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ‘द फैमिली मैन’ के हर किरदार को लोगों ने पसंद किया था। मंगलवार 29 अप्रैल को  सामने आई कि ‘द फैमिली मैन’ फेम एक्टर रोहित बासफोर का शव जंगल में मिला है। रोहित बासफोर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है और इस खबर से सिनेमा जगत में मातम पसर गया है।

PunjabKesari

रोहित बासफोर ने ‘द फैमिली मैन’में अहम रोल निभाया था और अचानक उनकी मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है। ऐसे में अब वेब सीरीज के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर अपने को-एक्टर की अचानक मौत पर दुख जाहिर किया है।

PunjabKesari

 

मनोज बाजपेयी ने ट्वीट में लिखा-'भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें रोहित बसफोर!! बहुत जल्दी चले गए! परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं!! ऊं शांति!!!'

PunjabKesari

 

सामने आई जानकारी के मुताबिक रविवार को असम के गरभंगा जंगल में एक झरने के पास रोहित की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि वो दोस्तों के साथ पिकनिक गए थे और उनको पिकनिक पर एक जिम के मालिक अमरदीप ने बुलाया था जिसका एक्टर के परिवार ने जिक्र भी किया है। पुलिस को एक दोस्त ने ही एक्टर की मौत की जानकारी दी थी और पोस्टमार्टम में रोहित के फेस पर चोट के निशान सामने आए हैं।

बता दें कि रोहित बासफोर एक एक्टर थे और 'द फैमिली मैन 3' में अहम रोल निभाया। रोहित का जन्म कोलकाता में हुआ था और वो कई सीरीज में नजर आ चुके थे। 'JL50' और 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' जैसी फिल्मों के अलावा रोहित 'एकेन बाबू', 'कर्क रोग' और 'माफिया' जैसी सीरीज का भी हिस्सा रह चुके थे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!