नेटफ्लिक्स CEO ने सैफ अली खान को कहा OTT का पहला बड़ा सितारा, एक्टर बोला- डिजिटल मंचों ने दी रचनात्मक आज़ादी

Edited By Mehak, Updated: 04 May, 2025 05:59 PM

netflix ceo called saif ali khan the first big star of ott

मुंबई में आयोजित (WAVES) 2025 'World Audio Visual Entertainment Summit' इस बार बॉलीवुड और डिजिटल दुनिया के लिए बेहद खास साबित हुआ। इस इवेंट में भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और नेटफ्लिक्स के Co-CEO टेड सारानडोस एक ही मंच पर नजर आए।...

बाॅलीवुड तड़का : मुंबई में आयोजित (WAVES) 2025 'World Audio Visual Entertainment Summit' इस बार बॉलीवुड और डिजिटल दुनिया के लिए बेहद खास साबित हुआ। इस इवेंट में भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और नेटफ्लिक्स के Co-CEO टेड सारानडोस एक ही मंच पर नजर आए। दोनों ने भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती भूमिका, दर्शकों की बदलती पसंद और रचनात्मक आज़ादी जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की।

PunjabKesari

सैफ अली खान बने ओटीटी के पहले बड़े स्टार

इस खास सत्र का नाम था 'Streaming the New India: Culture, Connectivity and Creative Capital' जिसकी मेज़बानी खुद सैफ अली खान ने की। टेड सारानडोस ने कहा कि जब नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने कदम रखे, तब सैफ अली खान पहले ऐसे सुपरस्टार थे जिन्होंने ओटीटी को खुले दिल से अपनाया। उन्होंने सैफ की सीरीज़ सेक्रेड गेम्स का ज़िक्र करते हुए बताया कि यह शो भारतीय डिजिटल कहानी कहने का एक नया युग लेकर आया।

भारत में नेटफ्लिक्स के निवेश और विकास की चर्चा

टेड सारानडोस ने बताया कि पिछले नौ वर्षों में नेटफ्लिक्स ने भारत में मजबूत पकड़ बनाई है, और इस सफलता का श्रेय दर्शकों की जिज्ञासा और कंटेंट के प्रति बदलते नज़रिये को जाता है। उन्होंने खुलासा किया कि कोविड-19 महामारी के बाद नेटफ्लिक्स ने भारत में करीब 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया है, जो यह दर्शाता है कि भारत में डिजिटल कहानी कहने की कितनी अपार संभावनाएं हैं।

PunjabKesari

डिजिटल मंचों ने दी रचनात्मक आज़ादी- सैफ

सैफ अली खान ने भी इस मौके पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ओटीटी ने न सिर्फ दर्शकों के सामने कंटेंट की नई दुनिया खोली है, बल्कि कलाकारों और निर्देशकों को भी अपनी कहानियां खुलकर कहने का मौका दिया है। उन्होंने कहा, 'पहले फिल्मों की सीमाएं बॉक्स ऑफिस नंबरों और फार्मूलों तक सीमित थीं, लेकिन अब कलाकार उन कहानियों को भी चुन सकते हैं जो उन्हें भीतर से कुछ कहने पर मजबूर करती हैं।' सैफ ने अपनी सुपरहिट सीरीज़ सेक्रेड गेम्स का ज़िक्र करते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके करियर के लिए एक नया मोड़ था और इसने उनकी सोच को बदला।

PunjabKesari

समापन में दिया एक मजबूत संदेश

दोनों हस्तियों ने माना कि आने वाले समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स भारत की क्रिएटिव इकॉनॉमी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। टेड ने यह भी कहा कि नेटफ्लिक्स भारत की कहानियों को दुनिया भर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सत्र न सिर्फ बॉलीवुड और ओटीटी के बढ़ते रिश्ते की झलक था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे तकनीक और रचनात्मकता मिलकर भारत के मनोरंजन उद्योग को एक नई दिशा दे रहे हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

236/5

20.0

Lucknow Super Giants

124/5

13.4

Lucknow Super Giants need 113 runs to win from 6.2 overs

RR 11.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!