Edited By suman prajapati, Updated: 22 Apr, 2025 06:25 PM
बॉलीवुड में एक ओर जहां एक्टर ललित मनचंदा ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। वहीं, टीवी सीरियल की भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे के निधन ने भी सबको हिला कर रख दिया है। इन सबके...
मुंबई. बॉलीवुड में एक ओर जहां एक्टर ललित मनचंदा ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। वहीं, टीवी सीरियल की भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे के निधन ने भी सबको हिला कर रख दिया है। इन सबके बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान इस साल कतर में एक आलीशान घर खरीदा है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। तो आइए जानते हैं मनोरंजन जगत की आज की मुख्य खबरें..
भाभी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी पर टूटा दुखों का पहाड़, तलाक के 2 महीने बाद शुभांगी अत्रे के एक्स पति का हुआ निधन
टीवी इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। टीवी सीरियल की भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे पर दुखों का पहाड़ टूटा है। एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे अब इस दुनिया में नहीं रहे। पीयूष का 19 अप्रैल, 2025 को निधन हो गया। इस दुखद खबर ने सबको हिला कर रख दिया है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर के पति महेश बाबू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक्टर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। यह समन उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल केस में जारी किया है, जिसमें हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट कंपनियां साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप शामिल हैं।
वीर दास के ससुर का निधन, इमोशनल पोस्ट शेयर कर बोले कॉमेडियन- विदाई कभी आसान नहीं होती
सबको अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन व एक्टर वीर दास इस वक्त बेहद दुखी हैं। हाल ही में एक्टर के ससुर का निधन हो गया है। वीर दास ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए ससुर के निधन पर दुख जाहिर किया है।
सैफ अली खान ने कतर में खरीदा आलीशान बंगला, प्राइवेसी और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देख इम्प्रेस हुए एक्टर
बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान इस साल की शुरुआत से ही लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां साल के शुरुआती महीने सैफ पर तेजधार हथियार से हमला हुआ था, वहीं अब एक्टर ने कतर में एक आलीशान घर खरीदा है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में इस नए घर को लेकर सैफ ने सोशल मीडिया पर अपनी बात भी सामने रखी।
मां के निधन से टूटीं मशहूर फैशन डिजाइनर शाइना एन सी, चेहरे पर उदासी लिए भारी मन के साथ प्रेयर मीट में दी श्रद्धांजलि
मनोरंजन जगत से पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक दिल तोड़ देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। जहां एक ओर दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर ने सभी को शोक में डुबो दिया, वहीं अब एक और दुखद समाचार ने लोगों का दिल तोड़ दिया है। मशहूर फैशन डिजाइनर और भाजपा नेता शाइना एन सी की मां मुनीरा नाना चुडासमा इस दुनिया में नहीं रही। उनके निधन के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
फेमस बाॅलीवुड एक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम
बॉलीवुड एक्टर ललित मनचंदा ने मेरठ में आत्महत्या कर ली, जिससे उनके फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 36 वर्षीय ललित ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दी। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पुलिस को किसी भी साजिश या बाहरी किसी भी प्रकार का कोई भी दखल का सबूत नहीं मिला है।
ब्राह्मण समाज पर की टिप्पणी को लेकर नरम पड़े अनुराग कश्यप के तेवर, मानी गलती
ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा और कई समाजिक संगठनों, हस्तियों ने भी उनके खिलाफ नाराजगी ज़ाहिर की। चौतरफा आलोचना झेल रहे अनुराग के अब तेवर फीके पड़ गए हैं और उन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है।
केसरी 2 की सफलता की बीच अक्षय कुमार ने मुंबई में बेची अपनी प्रॉपर्टी, पांच साल बाद कमाया इतना मुनाफा
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म केसरी 2 को लेकर सुर्खियों में बने हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। फिल्म की सक्सेस के बीच हाल ही में अक्षय ने मुंबई में अपनी एक प्रॉपर्टी बेच दी है, जिससे एक्टर को करोड़ों का मुनाफा हुआ है।
शादी के चौथी सालगिरह पर इस एक्टर के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, बैडमिंटन स्टार वाइफ के साथ किया नन्ही परी का स्वागत
मनोरंजन जगत से जहां पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक दिल तोड़ देने वाली खबरें सामने आ रही हैं, इसी बीच हाल ही में एक गुड न्यूज भी सामने आई है। तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर विष्णु विशाल पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। कपल की ये खास खुशी इस लिए भी खास हैं, उनकी नन्ही परी के पैर उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर घर पड़े है।''
कमल हासन ने इस एक्ट्रेस के साथ किया अश्लील मजाक, भड़के यूजर्स ने लगा दी क्लास
कमल हासन और तृषा कृष्णन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'Thug Life' के प्रमोशन में बीजी हैं। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कमल हासन, तृषा कृष्णन, सिलंबरासन टीआर और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की प्रमोशन के दौरान कमल हासन का एक मजाक अब विवाद का कारण बन गया है, और इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।