Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Mar, 2025 10:45 AM

साउथ एक्टर ममूटी को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई थी। कहा जाने लगा कि मलयालम एक्टर को कोलन कैंसर हो गया है और उन्होंने इलाज के लिए काम से छुट्टी ली है। अब इन तमाम खबरों पर मेगास्टार की पीआर टीम ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस तरह की 'फर्जी' खबरों...
मुंबई: साउथ एक्टर ममूटी को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई थी। कहा जाने लगा कि मलयालम एक्टर को कोलन कैंसर हो गया है और उन्होंने इलाज के लिए काम से छुट्टी ली है। अब इन तमाम खबरों पर मेगास्टार की पीआर टीम ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस तरह की 'फर्जी' खबरों की आलोचना की है।

73 साल के मलयालम एक्टर Mammootty की पीआर टीम ने बताया- 'यह फर्जी खबर है। वह छुट्टी पर हैं क्योंकि वह रमजान के लिए उपवास कर रहे हैं। वह इस वजह से अपने शूटिंग शेड्यूल से भी ब्रेक पर हैं। वास्तव में ब्रेक के बाद वह मोहनलाल के साथ महेश नारायणन की फिल्म की शूटिंग पर वापस लौट जाएंगे।'
इस बीच ममूटी और मोहनलाल के साथ महेश नारायणन की फिल्म का पहला शेड्यूल श्रीलंका में शुरू हुआ। 150 दिनों के शेड्यूल में इसका निर्माण श्रीलंका, लंदन, अबू धाबी, अजरबैजान, थाईलैंड, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, दिल्ली और कोच्चि सहित कई स्थानों पर किया जाएगा। इसमें फहाद फाज़िल, नयनतारा और कुंचाको बोबन भी में हैं। इसका अस्थाई टाइटल है- MMMN (ममूटी, मोहनलाल, महेश नारायणन) है।इससे पहले ऐसी अफवाहें थीं कि मोहनलाल फिल्म में केवल कैमियो करेंगे।

ममूटी जल्द ही एक्शन थ्रिलर 'बाजूका' में नजर आएंगे, जो दीनो डेनिस के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। इसमें गौतम वासुदेव मेनन भी हैं। ये 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली है।