Edited By Mehak, Updated: 02 May, 2025 01:28 PM

साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इसी दौरान वे कानूनी विवाद में भी फंसते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय के हाल ही में दिए गए एक बयान ने आदिवासी समुदाय की भावनाओं...
बाॅलीवुड तड़का : साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इसी दौरान वे कानूनी विवाद में भी फंसते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय के हाल ही में दिए गए एक बयान ने आदिवासी समुदाय की भावनाओं को आहत किया, जिसके बाद हैदराबाद में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
क्या है पूरा मामला?
विजय देवरकोंडा ने फिल्म 'रेट्रो' के एक प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान देश की मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक स्थिति की तुलना 500 साल पुराने आदिवासी संघर्ष से कर दी। उनका यह बयान सुनते ही कई लोगों को यह अपमानजनक और असंवेदनशील लगा। वकील किशन लाल चौहान ने एसआर नगर पुलिस स्टेशन, हैदराबाद में विजय देवरकोंडा के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि एक्टर के बयान से आदिवासी समाज को ठेस पहुंची है और विजय से तुरंत माफी मांगने की मांग की गई है।
विजय की चुप्पी जारी
फिलहाल इस विवाद पर विजय देवरकोंडा या उनकी टीम की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।
फिल्म 'किंगडम' को लेकर भी हैं सुर्खियों में
विवाद के बीच विजय की नई फिल्म 'किंगडम' की चर्चा भी खूब हो रही है। फिल्म को डायरेक्ट किया है गौतम तिन्नानुरी ने और यह 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
कौन हैं फिल्म की हीरोइन?
फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर काफी समय से सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन हाल ही में रिलीज हुए पहले गाने 'हृदयम लोपाला' के साथ यह साफ हो गया कि विजय के साथ इस फिल्म में भाग्यश्री बोरशे नजर आएंगी। वे फिल्म में विजय के अपोज़िट रोमांस करती दिखेंगी।

क्या विजय रश्मिका मंदाना को कर रहे हैं डेट?
विजय देवरकोंडा की पर्सनल लाइफ भी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। एक बार फिर खबरें हैं कि वे अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी इन अफवाहों की पुष्टि या खंडन नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर एक जैसे बैकग्राउंड वाली तस्वीरों और कई मौकों पर साथ देखे जाने की वजह से फैंस में यह चर्चा और तेज हो गई है।