साउथ सुपरस्टार विजय थलापति के खिलाफ फतवा जारी, मुस्लिमों से की एक्टर से दूरी बनाने की अपील

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Apr, 2025 12:06 PM

fatwa issued against south superstar vijay thalapathy

साउथ सुपरस्टार विजय थलापति ने माह-ए-रमजान में 9 मार्च को इफ्तार पार्टी रखी थी थी। इस दौरान उन्होंने न केवल मुस्लिम समुदाय के साथ इफ्तार किया, बल्कि खुद भी एक दिन का रोजा रखा था। इस पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। एक तरफ जहां...

मुंबई.साउथ सुपरस्टार विजय थलापति ने माह-ए-रमजान में 9 मार्च को इफ्तार पार्टी रखी थी थी। इस दौरान उन्होंने न केवल मुस्लिम समुदाय के साथ इफ्तार किया, बल्कि खुद भी एक दिन का रोजा रखा था। इस पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। एक तरफ जहां कई लोगों ने विजय के इस कदम की तारीफ की। वहीं, दूसरी ओर कइयों ने उनकी आलोचना भी की। इन सबके बीच अब हाल ही में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दारुल इफ्ता के चीफ मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने विजय थलापति के खिलाफ फतवा किया है। 

 

 


मौलाना से एक व्यक्ति ने विजय थलापति के रोजा रखने के बारे में सवाल पूछा था। मौलाना ने फतवे में कहा, विजय थलापति का इतिहास मुस्लिम विरोधी रहा है। उन्होंने अपनी फिल्म 'बीस्ट' में मुस्लिम समुदाय को आतंकवाद से जोड़ा था। फिल्म में मुसलमानों को राक्षस और शैतान के रूप में दिखाया गया है। उन्होंने तमिलनाडु के मुस्लिमों से विजय थलापति से दूरी बनाने की अपील की है।

PunjabKesari

 

शहाबुद्दीन ने आरोप लगाया कि तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष विजय थलापति फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम जमाने के लिए मुस्लिम जज्बात का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि इनका इतिहास मुस्लिम विरोध से भरा पड़ा है। उनके द्वारा अभिनीत फिल्म 'बीस्ट' में इन्होंने मुस्लिम और पूरे मुस्लिम समुदाय को आतंकवाद और उग्रवाद से जोड़ा है।

 

मौलाना ने रमजान में आयोजित इफ्तार पार्टी का उदाहरण दिया। कहा, विजय थलापति ने इफ्तार पार्टी में ऐसे लोगों को बुलाया जो इस्लामी मूल्यों के विरुद्ध काम करते हैं। उस पार्टी में शराबी, जुआरी और उपद्रवी लोग भी शामिल थे, जो न तो रोजा रखते हैं और न ही इस्लामी प्रथाओं से जुड़े हैं। ऐसे लोगों को बुलाना नाजायज और गुनाह है। तमिलनाडु में सुन्नी मुसलमानों ने इस इफ्तार पार्टी के विरोध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

इस फतवे में तमिलनाडु के मुसलमानों से कहा गया है कि ऐसे व्यक्ति पर भरोसा न करें और अपने कार्यक्रमों में न बुलाएं, इनसे मुसलमान दूरी बना कर रखें।

बता दें, तमिलनाडु सुन्नत जमात की ओर से चेन्नई पुलिस आयुक्त कार्यालय में थलापति विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि इफ्तार के दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

वहीं, फिल्म की बात करें तो इस्लामी आतंकवाद पर आधारित विजय थलापति की मूवी बीस्ट बीस्ट 13 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुई थी। नेल्शन दिलीप कुमार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े और सेल्वा राघवन लीड रोल में हैं। विजय ने एक स्पाई का किरदार निभाया है। इसमें दिखाया गया है कि आतंकवादी चेन्नई के एक बड़े मॉल को हाईजैक कर लेते हैं और ‘सैनिक’ विजय मॉल के अंदर ही होते हैं। फिर वो किस तरह आतंकवादियों से वहां बंदी बनाए गए लोगों को छुड़ाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!