Edited By Mehak, Updated: 07 Apr, 2025 12:13 PM

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें अजीत कुमार का 285 फीट ऊंचा कट-आउट गिरते हुए दिखाई दे रहा है। इस घटना ने सबको...
बाॅलीवुड तड़का : तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें अजीत कुमार का 285 फीट ऊंचा कट-आउट गिरते हुए दिखाई दे रहा है। इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।
कट-आउट गिरने का कारण तेज हवा
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अजीत कुमार का बड़ा कट-आउट गिरा, तो आसपास खड़े लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कट-आउट तेज हवा के कारण गिरा। हालांकि, शुक्र है कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई और सभी लोग सुरक्षित रहे।
THALA AJITH India's Biggest Cutout Collapsed
byu/affordtrusting inkollywood
अजीत कुमार का अब तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं
इस घटना के बाद अजीत कुमार ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। देखने वाली बात यह होगी कि वह इस घटना पर किस तरह रिएक्ट करते हैं।
'गुड बैड अग्ली' का फैंस को बेसब्री से इंतजार
इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म का निर्देशन अधीक रविचंद्रन ने किया है और इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अब यह देखना होगा कि फिल्म को रिलीज के बाद कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।