Edited By Mehak, Updated: 09 May, 2025 02:57 PM

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से फिर से मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए। भारत ने इन हमलों का करारा जवाब दिया, लेकिन इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस बीच,...
बाॅलीवुड तड़का : 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से फिर से मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए। भारत ने इन हमलों का करारा जवाब दिया, लेकिन इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस बीच, भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए जो टिप्पणी की, वह अब विवाद का कारण बन गई है। कई यूज़र्स को नेहा का यह रवैया पसंद नहीं आया और वे उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
नेहा राठौर का पोस्ट- युद्ध कौन जीत रहा है?
नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- 'लाशें भारत और पाकिस्तान में गिर रही हैं, हथियार यूरोप वालों के बिक रहे हैं। बताओ युद्ध कौन जीत रहा है?' उनका यह बयान कई लोगों को चुभ गया, और उन्हें लगा कि नेहा युद्ध के समय सेना और सरकार की जगह उल्टा सवाल उठा रही हैं। इसके बाद नेहा ने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद हुए समझौते की एक तस्वीर लगाई और लिखा- 'इतिहास गवाह है.. यही होता आया है, यही होता रहेगा।'
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं नेहा सिंह राठौर
इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। कई लोगों ने उनके बदले हुए रुख पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा- 'कल तक तो आप मोदी सरकार से कार्रवाई की मांग कर रही थीं, अब पलट क्यों गईं?' दूसरे ने लिखा- 'आपका स्टैंड क्या है नेहा जी? तय तो कीजिए।' किसी ने तंज कसा- 'आपकी ललकार का ही तो असर है जो ऑपरेशन सिंदूर हुआ, अब क्यों नर्म हो गईं?'
पहले मोदी सरकार पर बोला था हमला
गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए कई तीखे सवाल उठाए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार को आतंकियों पर कठोर कदम उठाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने इस आतंकी हमले को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी कई बयान दिए थे। उनके इन बयानों के चलते अयोध्या और लखनऊ में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
क्या कहता है जनता का एक वर्ग?
हालांकि कुछ लोग नेहा सिंह की शांति की अपील को सही मान रहे हैं, लेकिन मौजूदा माहौल में जब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, तब उनका इस तरह का रुख लोगों को भ्रमित कर रहा है।