Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Apr, 2025 01:47 PM

साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन का नाम इस समय चर्चा में है। अपनी फिल्मों से फैंस के इंप्रेस करने वाली अनुपमा परमेश्वरन का नाम इस बार एक विवाद में आ गया है। एक्ट्रेस का नाम इन दिनों एक्टर ध्रुव विक्रम संग जोड़ा जा रहा है लेकिन इस बीच अब उनकी एक फोटो...
मुंबई:साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन का नाम इस समय चर्चा में हैअपनी फिल्मों से फैंस के इंप्रेस करने वाली अनुपमा परमेश्वरन का नाम इस बार एक विवाद में आ गया है। एक्ट्रेस का नाम इन दिनों एक्टर ध्रुव विक्रम संग जोड़ा जा रहा है लेकिन इस बीच अब उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए हैं।
फोटो में अनुपमा और विक्रम एक दूसरे को जबरदस्त किस करते दिख रहे हैं। ये फोटोज इंटरनेट पर आग लगा रही है।

सोशल मीडिया पर तस्वीर में दोनों ही आसमान के नीचे मदहोश होकर किस कर रहे हैं। अनुपमा और ध्रुव विक्रम की जो फोटो वायरल हो रही है दोनों को फ्रेंच किस करते हुए देखा जा रहा है। फोटो को नीचे के एंगल से लिया गया है।

यह तस्वीर तब लीक हुई जब नेटिजन्स ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई पर अनुपमा और ध्रुव की एक-दूसरे के साथ शेयर की गई प्लेलिस्ट देखी। इस प्लेलिस्ट की प्रोफाइल फोटो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। प्लेलिस्ट में एड शीरन, रयान गोसलिंग, जस्टिन हर्विट्ज और कई फेमस सिंगर के गाने भी दिखाई दिए। जैसे ही यह फोटो वायरल हुई, नेटिजन्स सोचा में पड़ गए कि क्या यह उनकी अपकमिंग फिल्म 'बाइसन' के लिए यह एक पब्लिसिटी स्टंट है जिसमें अनुपमा और ध्रुव स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे या दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अनुपमा और ध्रुव दोनों ने डेटिंग अफवाहों और लीक हुई तस्वीर पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बता दें कि ध्रुव सुपरस्टार चियान विक्रम के बेटे हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'बाइसन' का निर्देशन मारी सेल्वराज ने किया है और इसका निर्माण पा रंजीत ने किया है। ध्रुव और अनुपमा के अलावा फिल्म में राजिशा विजयन, लाल, अमीर, पसुपति और अनुराग अरोड़ा भी लीड रोल में होंगे। अनुपमाकई मलयालम और तमिल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह आखिरी बार 2024 की फिल्म 'टिल्लू स्क्वायर' में देखी गई थीं। उन्होंने 2015 में आई फिल्म 'प्रेमम' से लोगों का दिल जीता लिया था।