Edited By suman prajapati, Updated: 14 Apr, 2025 04:31 PM

'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कुबूल है' जैसे टीवी सीरियल्स और कई फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस चाहत खन्ना दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का काला सच बयां किया है। उन्होंने बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज से...
मुंबई. 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कुबूल है' जैसे टीवी सीरियल्स और कई फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस चाहत खन्ना दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का काला सच बयां किया है। उन्होंने बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज से समझौता करने के लिए कहा जाता है और ये आम बात है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब चाहत खन्ना से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा, तो एक्ट्रेस ने इस बात से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में होने वाले एक शैडो कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात की। उन्होंने कहा,"उस समय ऐसा होता था ना-'अम्मा, समझौता, साउथ में हर जगह ऐसा होता है।' साउथ इंडियन इंडस्ट्री इस बारे में बहुत खुली है, लेकिन वे महिलाओं का सम्मान भी करते हैं। यही बात यहां (बॉलीवुड) भी है। बस बात यह है कि वे इसके बारे में खुले नहीं हैं; वे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं लिखते हैं।
चाहत खन्ना कहा, "मैं तो ऐसे लोगों से मिली हूं जो कॉन्ट्रैक्ट में सीधे कंप्रोमाइज लिखते हैं। कॉन्ट्रैक्ट में ये होता है कि आपको निर्देशक, निर्माता, एक्टर हर किसी के साथ समझौता करना पड़ता है बस स्पॉट दादा को छोड़कर। मैंने ऐसी कहानियां सुनी हैं, लेकिन कभी मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।"

काम की बात करें तो चाहत खन्ना ने टीवी शो हीरो-भक्ति ही शक्ति है से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन और काजल जैसे शोज में काम किया। हालांकि, उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं में आयशा शर्मा कपूर और कुबूल है में निदा की भूमिका से खूब पॉपुलेरिटी मिली। टीवी शोज के अलावा, चाहत खन्ना एक्टर अक्षय कुमार की थैंक यू, इरफान खान और जूही चावला की 7½ फेरे: मोर दैन ए वेडिंग, संजय दत्त, अली फजल और जैकी श्रॉफ स्टारर प्रस्थानम और हरीश व्यास की यात्री में भी नजर आ चुकी हैं।