Edited By suman prajapati, Updated: 29 Jul, 2025 01:51 PM

बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिलर्स, बोटोक्स और सर्जरी को लेकर अक्सर बहस होती रहती है। कई सितारों को इसे लेकर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है। हालांकि, कुछ सेलेब्स ते सर्जरी करवाने पर खुलकर सामने आए हैं। इसी बीच हाल ही में भूमि पेडनेकर ने खुद पर लगे...
मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिलर्स, बोटोक्स और सर्जरी को लेकर अक्सर बहस होती रहती है। कई सितारों को इसे लेकर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है। हालांकि, कुछ सेलेब्स ते सर्जरी करवाने पर खुलकर सामने आए हैं। इसी बीच हाल ही में भूमि पेडनेकर ने खुद पर लगे कॉस्मेटिक सर्जरी के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में खुलकर बात करते हुए भूमि पेडनेकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर किसी की अपनी पसंद होती है। हम ऐसे समय में जी रहे हैं, जहां लोगों को अपनी पसंद खुद चुननी चाहिए। मैं कोई नहीं होती, जो लोगों की पसंद पर अपनी कोई राय बना सकूं'।
बोटोक्स और सर्जरी को लेकर भूमि ने कहा, 'मुझे यह भी लगता है कि इस पर बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है'।

आगे अपनी डाइट पर बात करते हुए भूमि ने बताया कि देसी घी उनके नियमित खाने में शामिल होता है। लोग इससे बहुत डरते हैं, लेकिन मेरे खाने में एक चीज जरूर शामिल है और वह है वसा। मैं अपने खाने में घी बहुत ज्यादा लेती हूं। बस फर्क इतना है कि मैं घी में खाना नहीं बनाती। मैं इसे खाने के ऊपर डालकर खाती हूं। इसे अपनी रोटी पर या इडली में डालकर खाएं, यह आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है'।
वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर को इस साल रिलीज हुई 'मेरे हसबैंड की बीवी' में देखा गया था।