Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jul, 2025 02:28 PM

सोशल मीडिया पर अपनी शानदार मेकओवर स्किल्स और कॉन्फिडेंस के लिए मशहूर मिकी मेकओवर इन दिनों खबरों में हैं। ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए संभावित प्रतिभागी के रूप में चर्चाओं में आए मिकी हाल ही में कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती हुए थे और अब उनकी सर्जरी हुई...
मुंबई. सोशल मीडिया पर अपनी शानदार मेकओवर स्किल्स और कॉन्फिडेंस के लिए मशहूर मिकी मेकओवर इन दिनों खबरों में हैं। ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए संभावित प्रतिभागी के रूप में चर्चाओं में आए मिकी हाल ही में कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती हुए थे और अब उनकी सर्जरी हुई है। मिकी ने अब उन्होंने खुद सामने आकर अपनी हेल्थ अपडेट दी है और साथ ही उस एजेंसी पर भी सवाल उठाए हैं, जिसके ज़रिए उन्होंने सर्जरी बुक की थी।

मिकी मेकओवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए बताया कि वह कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे, क्योंकि उन्हें एक मेडिकल सर्जरी करवानी थी। अब सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है और डॉक्टरों की देखरेख में रहने के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई है। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें कुछ दिन आराम करने की ज़रूरत है, लेकिन वह ठीक महसूस कर रहे हैं।
मिकी मेकओवर ने अपनी पोस्ट में उस थर्ड पार्टी एजेंसी का नाम तो उजागर नहीं किया, लेकिन उसने जिस तरह से सेवा दी, उस पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने अच्छे कोऑर्डिनेशन का वादा किया था, लेकिन व्यवहार में उन्हें ज़ीरो सपोर्ट और 100% स्ट्रेस झेलना पड़ा। उन्होंने एजेंसी की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैये की कड़ी आलोचना की।

मिकी ने बताया कि उन्होंने भी अपनी सर्जरी के लिए उन्हीं के जरिए बुकिंग की थी, ये सोचकर कि सब चीजें आसान और स्मूथ रहेंगी। हालांकि, उनका एक्सपीरियंस हद से ज्यादा खराब रहा। मिकी मेकओवर को इस दौरान ना तो ठीक से कोऑर्डिनेशन मिला और ना ही समय पर जवाब।
मिकी मेकओवर ने कहा है कि हॉस्पिटल स्टाफ तो ठीक था, लेकिन उनके लिए ये एजेंसी सिर्फ देरी और कॉन्फ्यूजन का कारण बनी। इतना ही नहीं वो उन्हें सिक्योरिटी अमाउंट भी वापस नहीं दे रहे हैं। उनके पैसे अटक गए हैं।
मिकी ने आगे कहा कि उनके साथ बहुत कुछ हुआ है और वो जल्द ही इसे शेयर करेंगे। उन्हें क्या हुआ था, वो हॉस्पिटल में क्यों थे और उन पर क्या-क्या गुजरी? वो जल्द ही इस बात का खुलासा करेंगे।