'हरि हरा वीरा मल्लू':  UK थिएटर में स्क्रीनिंग के बीच दर्शकों का हंगामा, बीच में रोकी गई पवन कल्याण की फिल्म

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Jul, 2025 11:19 AM

hari hara veera mallu screening stop midway in uk theater

कृष जगर्लामुडी की डायरेक्टेड 'हरि हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1'  24 जुलाई को रिलीज हुई। इसमें पवन कल्याण, बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी और नोरा फतेही जैसे स्टार्स हैं।  फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर विनर एमएम कीरावनी ने दिया हालांकि जब ये मूवी UK के एक...


मुंबई: कृष जगर्लामुडी की डायरेक्टेड 'हरि हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1'  24 जुलाई को रिलीज हुई। इसमें पवन कल्याण, बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी और नोरा फतेही जैसे स्टार्स हैं।  फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर विनर एमएम कीरावनी ने दिया हालांकि जब ये मूवी UK के एक थिएटर में दिखाई जे रही थी तो वहां हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद इसे बीच में ही रोक दिया गया। चलिए जानते हैं मामला...

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो ब्रिटेन के एक थिएटर का है। इसमें बीच में ही फिल्म 'हरि हरा वीरा मल्लू: पार्ट 1' की स्क्रीनिंग रोक दी गई है क्योंकि वहां के दर्शकों ने काफी हंगामा किया और कुछ चीजें भी फेकी हैं। वीडियो में थिएटर के स्टाफ, वहां की ऑडियंस से कुछ कहती दिखाई दे रही है। इसे एक यूजर ने एक्स हैंडल पर शेयर किया और बताया- 'यूके में हरि हर वीरा मल्लू की स्क्रीनिंग के दौरान लोगों ने कंफेटी (कागज के टुकड़े) फेंकी जिससे हंगामा मचा। कर्मचारियों ने फिल्म को रोका और उन्हें फटकार लगाई।'

बता दें कि फिल्म में एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण हैं। उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में हैं। उनकी एंट्री पर ही शायद थिएटर मे उनके चाहनेवालों ने ऐसी हरकत की होगी जिसे हंगामा मच गया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!