विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' का नया पोस्टर आया सामने

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 11 Apr, 2025 01:19 PM

new poster of vijay deverakonda s kingdom released

'किंगडम' (साम्राज्य) का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। विजय देवरकोंडा को इस अंदाज़ में पहले कभी नहीं देखा गया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'किंगडम" (साम्राज्य) का टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। विजय देवरकोंडा को इस अंदाज़ में पहले कभी नहीं देखा गया। उनके अंदर की रॉ एनर्जी, रग्ड चार्म और बेकाबू जोश, सब कुछ टीज़र में झलकता है। ऐसा लग रहा है मानो कोई तूफान आ रहा हो, जिसे रोकना नामुमकिन है। इस लुक में विजय पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म हो गए हैं।

उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस ही बता रही है कि इस बार कुछ बड़ा होने वाला है। टीज़र में उनका अंदाज़ देख फैंस तो बस एक ही बात कह रहे हैं, ये अवतार अब तक का सबसे फियरलेस और फायरब्रांड लुक है। फिल्म को लेकर क्रेज़ पहले से ही हाई था, और अब टीज़र ने एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। मेकर्स ने भी फैंस के लिए काउंटडाउन शुरू कर दिया है, ऐसे में फिल्म की रिलीज़ में अब बस 50 दिन बाकी हैं।

'किंगडम' के मेकर्स ने आज सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज़ का काउंटडाउन शुरू कर दिया है।

पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है –

"#KINGDOM के राज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है 🔥

महानता और मोक्ष की ओर गिनती शुरू – 50 दिन शेष ❤️‍🔥"

टीज़र ने जो सनक मचाई, वो हकीकत से परे थी – अब सोचिए फिल्म क्या करेगी। सिर्फ़ 24 घंटे में टीज़र ने रिकॉर्ड तोड़ डाले, और 1 करोड़ व्यूज़ पार कर लिए। दर्शकों का एक्साइटमेंट चरम पर है, और रिलीज़ से पहले ही फिल्म इतिहास रच चुकी है, बता दें कि ये पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने अपने साउंडट्रैक के लिए पूरी तरह से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से डिज़ाइन किया गया थीमैटिक वीडियो रिलीज़ किया है।

विजय देवरकोंडा, गौतम टी और अनिरुद्ध रविचंदर 30 मई 2025 को किंगडम के साथ तैयार हैं सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज के साथ धमाल मचाने के लिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

166/6

16.4

Mumbai Indians

205/5

20.0

Delhi Capitals need 40 runs to win from 3.2 overs

RR 10.12
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!