'वही मेरा हसबैंड होगा', युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की खबरों के बीच RJ Mahvash ने शेयर किया नया वीडियो

Edited By Mehak, Updated: 03 Apr, 2025 11:59 AM

rj mahvash shared a new video amid reports of dating yuzvendra chahal

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को अब 12 दिन हो चुके हैं। दोनों ने आपसी सहमति से अपने 5 साल के रिश्ते को समाप्त कर लिया है और अलग हो गए हैं। इस बीच, युजवेंद्र चहल को अक्सर आरजे महविश के साथ स्पॉट किया गया है। कई बार दोनों को एक साथ देखा गया है...

बाॅलीवुड तड़का : युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को अब 12 दिन हो चुके हैं। दोनों ने आपसी सहमति से अपने 5 साल के रिश्ते को समाप्त कर लिया है और अलग हो गए हैं। इस बीच, युजवेंद्र चहल को अक्सर आरजे महविश के साथ स्पॉट किया गया है। कई बार दोनों को एक साथ देखा गया है और सोशल मीडिया पर इनकी कुछ वीडियो भी वायरल हुई हैं। इन वीडियो के वायरल होते ही, यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि धनश्री के जाने के बाद चहल की जिंदगी में अब आरजे महविश आ गई हैं। हालांकि, आरजे महविश ने कई बार इन अफवाहों को नकारा है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स फिर भी इन्हें एक बाॅयफ्रेंड गर्लफ्रेंड मान रहे हैं।

इसी बीच, आरजे महविश का एक नया वीडियो वायरल हो गया है, जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में महविश कह रही हैं, 'मेरी लाइफ में अगर कोई लड़का आएगा, तो वो होगा सिर्फ एक। वही दोस्त होगा, वही बेस्ट फ्रेंड होगा और वही हसबैंड भी होगा। मेरी लाइफ उसी के इर्द-गिद घूमेगी, मुझे फर्जी लोग नहीं चाहिए। बाकी लड़के फिर मुझसे मुंह नहीं लगाएंगे, मेरा वाला ही काफी है, वही सब कुछ है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

महविश के इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो को चहल से जोड़ते हुए टिप्पणियां की हैं। एक यूजर ने लिखा, 'चहल भाई।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आपका सईंया कैसा हो, चहल भैया जैसा हो।' तीसरे यूजर ने सवाल किया, 'तो फिर…क्या चहल भाई से रिश्ता पक्का समझें???' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सब कुछ फेक है लेकिन चहल भाई पर्मानेंट हैं।' वहीं कुछ यूजर्स ने धनश्री के तलाक और चहल से जुड़ी अपनी राय भी दी, जैसे कि, 'लोग धनश्री से नफरत कर रहे हैं, लेकिन असल बात ये है कि चहल ने धनश्री को धोखा दिया है।'

हालांकि, आरजे महविश ने इस वायरल वीडियो के जरिए अपने विचार साफ कर दिए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी इस पर चर्चा हो रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!