Bollywood Top 10: अलग हुईं धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की राहें, सिंगर अमाल मलिक ने फैमिली से तोड़े सारे रिश्ते

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Mar, 2025 05:58 PM

dhanashree verma yuzvendra parted ways amaal malik broke all ties with family

आखिरकार धनश्री वर्मा और  क्रिकेटर युजवेंद्र चहल कानूनन अलग हो ही गए। 20 मार्च को  बॉम्बे हाईकोर्ट की बांद्रा फैमिली अदालत ने कपल की तलाक अर्जी पर मंजूरी दे दी। तलाक के बाद वकील नितिन गुप्ता ने मीडिया के सामने आकर बताया कि कैसे कपल ने आपसी सहमति से...

मुंबई. आखिरकार धनश्री वर्मा और  क्रिकेटर युजवेंद्र चहल कानूनन अलग हो ही गए। 20 मार्च को  बॉम्बे हाईकोर्ट की बांद्रा फैमिली अदालत ने कपल की तलाक अर्जी पर मंजूरी दे दी। तलाक के बाद वकील नितिन गुप्ता ने मीडिया के सामने आकर बताया कि कैसे कपल ने आपसी सहमति से तलाक लिया। इसी बीच प्लेबैक सिंगर अमाल मलिक ने भी इस बात की घोषणा की उन्होंने अपनी फैमिली संग रिश्ते तोड़ दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर इसके पीछे की वजह भी बताई है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

अलग हुईं धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की राहें 

आखिरकार  धनश्री वर्मा और  क्रिकेटर युजवेंद्र चहल कानूनन अलग हो ही गए। 20 मार्च को  बॉम्बे हाईकोर्ट की बांद्रा फैमिली अदालत ने कपल की तलाक अर्जी पर मंजूरी दे दी। तलाक के बाद वकील नितिन गुप्ता ने मीडिया के सामने आकर बताया कि कैसे कपल ने आपसी सहमति से तलाक लिया।चहल के वकील नितिन कुमार ने बताया- कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया है। दोनों पार्टी का डिवोर्स हो गया है। दोनों ने म्यूचुअल कंसेंट से डिवोर्स लेने के लिए कहा था उसे कोर्ट ने एक्सेप्ट कर लिया। दोनों अब पति पत्नी नहीं हैं।

 

जेल माफिया से बचाया,सिगरेट दी..आर्यन खान को लेकर एजाज खान का दावा,राज कुंद्रा को लेकर कहा-'वो मुझसे पानी-ब्रेड मांगता था'

'बिग बॉस सीजन 7' फेम एजाज खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे हैं लेकिन 'बिग बॉस 7' में नजर आने के बाद वो घर-घर में फेमस हो गए थे।  इस शो के सेकेंड रनरअप थे। कुछ समय पहले ही उन्हें  कथित ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था और वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में थे। उसी वक्त शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी अलग-अलग मामलों में अरेस्ट हुए थे और उन्हें भी इसी जेल में बंद किया गया था। अब एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में एजाज ने दावे किए हैं कि  उन्होंने जेल में रहने के दौरान आर्यन और राज की मदद की थी।

हमदर्दी कहां हैं...छूट से इंकार करने पर एयरलाइंस पर भड़कीं लीजा रे,92 साल के पिता की सेहत के कारण कैंसिल की थी टिकट

'कसूर' और 'वॉटर' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस एक्ट्रेस लीजा रे अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। लीजा रे कई मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं। अब उन्होंने एयरलाइंस पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है। उनका ट्वीट देखते ही देखते खबर वायरल हो गया जिसके बाद एयरलाइंस को इस मामले को सुलझाने के लिए आगे आना पड़ा।  

 

मेरी बेटी का गैंगरेप कर मार डाला...दिशा सालियान के पिता पहुंचे हाईकोर्ट

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दिशा सालियान के पिता ने बेटी की मौत की जांच सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया है। इसके साथ ही मौत की नई सिरे से जांच की भी मांग की है। उन्होंने इस संबंध में बुधवार,19 मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में दिशा सालियान के पिता ने शिवसेना के आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है।आरोप लगाया है कि दिशा की गैंगरेप के बाद हत्या की गई है।

 

 

'वंडर वुमन' फेम गैल गडोट को मिला 'Star' सम्मान,फिलिस्तीन समर्थकों ने किया विरोध,खूब लगाए नारे

हॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस और 'वंडर वुमन' फेम गैल गैडोट अक्सर ही सामाजिक मुद्दों को लेकर खुलकर बात करती हैं।  गैल गैडोट गाजा में चल रहे युद्ध के बारे में हमेशा से खूब मुखर रही हैं। मंगलवार, 18 मार्च को उन्‍हें हॉलीवुड के 'वॉक ऑफ फेम' पर एक स्टार देकर सम्मानित किया गया लेकिन यह समारोह हंगामे की भेंट चढ़ गया। दरअसल, फिलिस्तीनी और इजरायली समर्थक प्रदर्शनकारियों समारोह के बीच में घुस गए। उन्‍होंने हाथों में बैनर लिए हुए थे और कार्यक्रम के दौरान वो आपस में ही भिड़ गए।

प्रकाश राज-राणा दग्गुबाती समेत 25 स्टार्स के खिलाफ FIR दर्ज, लगा सट्टाबाजी ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप

अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को कथित तौर पर बढ़ावा देने के मामले में तेलंगाना पुलिस ने 25 सिलेब्रिटीज और इनफ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस लिस्ट में  राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, मंचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल जैसे एक्टर्स का नाम शामिल है।  इन पर कथित तौर पर सट्टाबाजी ऐप के प्रचार का आरोप लगाया गया है।  

 

 
सिंगर अमाल मलिक ने फैमिली से तोड़े सारे रिश्ते-नाते, कहा- मैंने अपना खून, पसीना और आंसू बहाए हैं..

सेलेब्स की पर्सनल लाइफ में आजकल काफी खट्टास देखने को मिल रही है। अब तक कई फेमस कपल एक दूजे संग अपना रिश्ता तोड़ चुके हैं और अलग रह रहे हैं। इसी बीच हाल ही में प्लेबैक सिंगर अमाल मलिक ने भी इस बात की घोषणा की उन्होंने अपनी फैमिली संग रिश्ते तोड़ दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर इसके पीछे की वजह भी बताई है।  

  
भारत आईं मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने किए यदागिरिगुट्टा मंदिर के दर्शन, ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत
मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब जीतने वाली क्रिस्टीना पिस्जकोवा इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों का अनुभव किया। इसी क्रम में हाल ही में उन्होंने तेलंगाना के प्रसिद्ध यदागिरी गुट्टा लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। 


15 साल बाद सिनेमा में कमबैक करेंगी सैफ अली खान की मां, नई फिल्म ‘पुरातन–द एंशिएंट’ में निभाएंगी खास किरदार

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर एक बार फिर सिनेमा की दुनिया में वापसी के लिए तैयार हैं। लंबे गैप के बाद वह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई फिल्म ‘पुरातन – द एंशिएंट’ के जरिए कमबैक करेंगी। यह फिल्म मां-बेटी के अनोखे रिश्ते को खूबसूरती से पेश करती है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित ‘व्यू वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल’  में इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई, जहां दर्शकों और समीक्षकों से इसे सराहना मिली।

 

 

मां नहीं बनना चाहतीं मोहब्बतें फेम किम शर्मा, कहा-कौन से बच्चे अपने माता-पिता के बुढ़ापे में पैर दबा रहे..
‘मोहब्बतें’ फेम अभिनेत्री किम शर्मा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने शादी को लेकर सामाजिक दबाव पर अपने विचार शेयर किए और कहा कि शादी में मानदंडों का पालन करना और पारंपरिक भूमिकाएं निभाना पूरी तरह से जरूरी नहीं है। तो आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने और क्या कहा.

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!