Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Mar, 2025 09:38 AM

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दिशा सालियान के पिता ने बेटी की मौत की जांच सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया है। इसके साथ ही मौत की नई सिरे से जांच की भी मांग की है।...
मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दिशा सालियान के पिता ने बेटी की मौत की जांच सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया है। इसके साथ ही मौत की नई सिरे से जांच की भी मांग की है। उन्होंने इस संबंध में बुधवार,19 मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की। याचिका में दिशा सालियान के पिता ने शिवसेना के आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है।आरोप लगाया है कि दिशा की गैंगरेप के बाद हत्या की गई है।
दिशा के पिता ने दायर याचिका में मुंबई पुलिस, तत्कालीन मेयर किशोरी पेडनेकर, एक्टर डिनो मोरिया और सूरज पंचोली पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। दिशा के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस और किशोरी पेडनेकर ने उन्हें गुमराह किया और दबाव बनाया। सतीश सालियन ने कोर्ट से मांग की है सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(डी), 302, 201, 218, 409, 166, 107, 109, 120(बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की भी मांग की है।

कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद सतीश सालियान के घर के बाहर पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दी गई है। इमारत के बाहर पुलिस तैनात की गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। सतीश सालियन ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया है और पुलिस से अनुरोध किया है कि उन्हें कोई डिस्टर्ब न करे। उन्होंने कहा कि मैं अभी इस हालत में नहीं हूं कि कोई बात कर सकूं।
दिशा सालियान की 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। तब पुलिस ने इसे सुसाइड का केस बताया था। दिशा के माता-पिता ने भी जांच पर संतुष्टि दिखाते हुए इसे सुसाइड का केस मान लिया था।पर अब गैंगरेप के बाद हत्या का अंदेशा जताया है।

क्या है कहानी?
दिशा सालियान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं। 8 जून 2020 को मुंबई में अपने घर की बालकनी से गिरने से दिशा की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या का मामला दर्ज किया थाष पुलिस के मुताबिक, दिशा ने मौत से पहले लंदन में अपने एक दोस्त को फोन किया था।

दिशा अपनी सहेली से बात करते हुए थोड़ी चिंतित महसूस कर रही थी।कुछ ही देर बाद उनके होने वाले पति रोहन ने उस घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की, जहां दिशा रह रही थीं, लेकिन दिशा कमरे में नहीं थीं. जब उसने खिड़की से नीचे देखा तो दिशा मर गयी थी। पुलिस ने दावा किया था कि दिशा सालियान करियर को लेकर दबाव में थीं और इसलिए सुसाइड किया।
दिशा सालियान की मौत के ठीक 6 दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके घर में लटका हुआ मिला। इसके बाद भाजपा नेता नितेश राणे ने आरोप लगाया था कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक दूसरे से जुड़ी हुई है हालांकि तब दिवंगत मैनेजर की मां और पिता ने नितेश के खिलाफ यह कहते हुए केस दर्ज करवा दिया था कि यह उनकी बेटी को बदनाम करने की साजिश है। पर अब पिता का कुछ और ही कहना है।