Edited By suman prajapati, Updated: 19 Dec, 2025 02:28 PM

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र 24 नवंबर, 2025 को हम सबको अलविदा कह गए थे। उनके निधन की खबर ने पूरे देश को तोड़कर रख दिया था। वहीं, परिवार के सदस्य भी अभी तक धर्मेंद्र को खोने के गम से उबर नहीं पा रहे हैं। एक्ट्रेस ईशा देओल अपने पिता की मौत से पूरी...
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र 24 नवंबर, 2025 को हम सबको अलविदा कह गए थे। उनके निधन की खबर ने पूरे देश को तोड़कर रख दिया था। वहीं, परिवार के सदस्य भी अभी तक धर्मेंद्र को खोने के गम से उबर नहीं पा रहे हैं। एक्ट्रेस ईशा देओल अपने पिता की मौत से पूरी तरह टूट चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया और बताया कि उन्हें काम की कुछ पुरानी कमिटमेंट की वजह से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पड़ रहा है।
ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैंने काम की कुछ कमिटमेंट्स काफी समय से रोक रखी हैं, जिन्हें मैं अब आने वाले दिनों में आप सभी के साथ पोस्ट और शेयर करूंगी। प्लीज मुझे एक इंसान के तौर पर और सबसे जरूरी, एक बेटी के तौर पर समझें जो अभी भी अपने सबसे प्यारे पिता को खोने के दुख से गुजर रही है। यह एक ऐसा नुकसान है जिससे मैं कभी उबर नहीं पाऊंगी।"

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "अगर चीजें मेरे हाथ में होती, तो मैं कुछ समय के लिए इस प्लेटफॉर्म पर नहीं रहना चाहती और बस ब्रेक लेना चाहती, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती। इसलिए प्लीज दयालु और समझदार बनें। हमेशा प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।"
ईशा और सनी देओल दोनों के लिए ही धर्मेंद्र के निधन के बाद काम पर लौट पाना मुश्किल हो रहा है। बता दें, फिलहाल ईशा देओल कई फोटोशूट और विज्ञापन में बिजी हैं।