कितना प्यारा है..दूसरे बेटे को पहली बार देख रो पड़ीं भारती सिंह, मां का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचा बड़ा बेटा गोला

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Dec, 2025 11:17 AM

bharti singh broke down in tears upon seeing her second son for the first time

मशहूर कॉमेडियन हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने 19 दिसंबर को दूसरे बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में वह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अब दो बेटों के पेरेंट्स बन गए हैं। ऐसे में हाल ही में भारती ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को अपनी...

मुंबई. मशहूर कॉमेडियन हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने 19 दिसंबर को दूसरे बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में वह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अब दो बेटों के पेरेंट्स बन गए हैं। ऐसे में हाल ही में भारती ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को अपनी सेहत और नवजात बेटे के बारे में जानकारी दी। वहीं, इस दौरान उनके बड़े बेटे गोला ने फैंस के दिल को छू लिया।
 

PunjabKesari
दूसरी बार मां बनने के बाद पहली बार धरती पर रखा कदम
भारती सिंह ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि मां बनने के बाद उठकर चलने का पहला अनुभव उनके लिए कितना खास और चुनौतीपूर्ण था। कॉमेडियन ने इस पल की तुलना इंसान के पहली बार चांद पर कदम रखने जैसी ऐतिहासिक उपलब्धि से की और कहा कि यह उनके जीवन का एक यादगार लम्हा है। उन्होंने कहा- पहला बंदा जिसने अंतरिक्ष में कदम रखा था। आज सेम वैसे ही फीलिंग आ रही है। उठते हुए ऐसा लगा कि दुश्मन से लड़ के उठी हूं और ये मेरा पहला कदम बेबी को पैदा करने के बाद धरती पे। गणपति बप्पा मौर्या। चलो बच्चा देखने चले।

PunjabKesari

 

गोला के हाल पूछने पर भावुक हुईं भारती
 
इस दौरान गोला जैसे ही गोला अपनी मां से मिलने आता है और उनका हाल पूछता है तो भारती की आंखों में आंसू आ जाते हैं। गोला कहता है- आप ठीक हो ना, मम्मा? काजू कहा है? यह सुनकर भारती खुद को रोक नहीं पातीं और भावुक हो जाती हैं।  
   


भारती ने खुलकर कहा कि वह चाहती थीं कि उन्हें बेटी हो, लेकिन जो भी भगवान की मर्जी रही, उसे उन्होंने पूरे दिल से स्वीकार किया। इसके अलावा कॉमेडियन ने अपने व्लॉग नवजात बेटे काजू के बारे में भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा- मैं काजू से मिलकर आ चुकी हूं। काजू एक दम सही है। 


PunjabKesari

 

पर्सनल लाइफ
 भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे और इसेक 5 साल बाद पहले बच्चे यानी बेटे गोला का स्वागत किया। वहीं, अब 3 साल बाद कपल ने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है, जिससे उनकी खुशियों में चार-चांद लग गए हैं।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!