Edited By suman prajapati, Updated: 15 Dec, 2025 02:36 PM

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच हाल ही में एक्टर अहमदाबाद में अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे, जहां उन्होंने दिल के आकार की जलेबी और कुरकुरे...
मुंबई. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच हाल ही में एक्टर अहमदाबाद में अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे, जहां उन्होंने दिल के आकार की जलेबी और कुरकुरे फाफड़ा का लुत्फ उठाया। इसकी तस्वीरें एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही हैं।
कार्तिक आर्यान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह दिल के शेप वाली जलेबी को दो हिस्सों में तोड़ते और फिर उसका स्वाद लेते दिख रहे हैं। इसके अलावा वह मिठाई के साथ पोज़ देते और फाफड़ा से भरी प्लेट दिखाते भी नजर आए।

इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए कार्तिक ने तलविंदर के गाने “तेनु ज़्यादा मोहब्बत कर बैठे” का जिक्र किया, जो उनकी आने वाली फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के साउंडट्रैक का हिस्सा है।
बताया जा रहा है कि फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी दो ऐसे लोगों की कहानी है, जो आत्म-खोज की अपनी-अपनी यात्राओं के दौरान एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं, लेकिन पारिवारिक दबाव उनके रिश्ते की परीक्षा लेता है। उनकी यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।