हमदर्दी कहां हैं...छूट से इंकार करने पर एयरलाइंस पर भड़कीं लीजा रे,92 साल के पिता की सेहत के कारण कैंसिल की थी टिकट

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Mar, 2025 08:45 AM

lisa ray slams airline for denying waiver after cancelling 92 year father travel

'कसूर' और 'वॉटर' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस एक्ट्रेस लीजा रे अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। लीजा रे कई मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं। अब उन्होंने एयरलाइंस पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है। उनका ट्वीट देखते ही देखते खबर...

मुंबई: 'कसूर' और 'वॉटर' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस एक्ट्रेस लीजा रे अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। लीजा रे कई मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं। अब उन्होंने एयरलाइंस पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है। उनका ट्वीट देखते ही देखते खबर वायरल हो गया जिसके बाद एयरलाइंस को इस मामले को सुलझाने के लिए आगे आना पड़ा।

PunjabKesari

 

Lisa Ray ने X पर ट्वीट कर लिखा- 'फिर से शुरू हो गया। मेरे पिता 92 साल के हैं और बीमार है। मुझे उनकी बीमारी के कारण ट्रैवल कैंसिल करना पड़ा। डॉक्टर का लेटर सबमिट करने के बाद भी छूट देने से इंकार कर दिया गया? ये कैसे संभव है? पैसेंजर्स की परवाह करने का दावा करने वाली एयरलाइन में हमदर्दी कहां है???'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखा, बवाल मच गया। एयरलाइंस के अधिकारियों ने फौरन इस पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा-'डियर लीजा रे, हम आपकी चिंता से हमदर्दी रखते हैं और आपके पिता के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। प्लीज हमें वो ईमेल एड्रेस बताएं, जिससे आपने हमें लेटर लिखा है या केस आईडी (अगर है तो) बताएं। हम इस पर गौर करेंगे।' 

PunjabKesari

PunjabKesari

एक और पोस्ट में लिखा- 'प्लीज हमें कुछ समय दें। हम दिए गए डिटेल्स का रिव्यू कर रहे हैं। हम आपकी चिंता को तुरंत दूर करने के लिए आपसे बात करना चाहते हैं। आपसे रिक्वेस्ट है कि आप अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स के साथ-साथ डीएम के जरिए जुड़ने के लिए सुविधाजनक समय बताएं।'

PunjabKesari

 

बता दें कि लीजा रे ने 90 के दशक में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई एड्स भी किए हैं। साल 2001 में 'कसूर' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्हें दीपा मेहता की 'वॉटर' से इंटरनेशनल फेम मिला। वह कनाडाई फिल्मों में भी काम किया है। कैंसर से जंग लड़ने के बाद वो लेखिका भी बनीं। आखिरी बार उन्हें 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' में देखा गया था। पर्सनल लाइफ की बात करें तो लीसा रे ने 2012 में बिजनेसमैन जेसन डेहनी से शादी की थी। सितंबर 2018 में, यह जोड़ा जुड़वां बेटियों, सोलैल रे-डेहनी और सूफी रे-डेहनी, के माता-पिता बने।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!