Edited By suman prajapati, Updated: 25 Dec, 2025 04:12 PM

एक्टर गौरव खन्ना बिग बॉस 19 का खिताब जीतने के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, जब से उनकी वाइफ आकांक्षा चमोला बिग बॉस में अपने पति का सपोर्ट करने पहुंची, तभी से ही वह किसी न किसी वजह से ट्रोल हो रही हैं। पहले शो में जब गौरव की पत्नी ने...
मुंबई. एक्टर गौरव खन्ना बिग बॉस 19 का खिताब जीतने के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, जब से उनकी वाइफ आकांक्षा चमोला बिग बॉस में अपने पति का सपोर्ट करने पहुंची, तभी से ही वह किसी न किसी वजह से ट्रोल हो रही हैं। पहले शो में जब गौरव की पत्नी ने बेबी प्लान करने से मना कर दिया था, तब उन्हें ट्रोल किया गया और फिर उनका एक डांस वीडियो आया, जिसके बाद फिर से वह ट्रोल हो गईं। वहीं, अब अब गौरव खन्ना ने अपनी पत्नी आकांक्षा के सपोर्ट में आए हैं और सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
हाल ही में गौरव खन्ना ने एक इंटरव्यू अपनी पत्नी का खुलकर सपोर्ट किया और कहा, 'सबसे पहले मैं सबको बताना चाहूंगा कि आकांक्षा जिन लड़कियों के साथ डांस कर रही थीं, वे मेरे पब्लिसिस्ट की टीम की मेंबर थीं, जिन्होंने बिग बॉस 19 के समय मेरे लिए मेहनत की थी।'
इसके आगे गौरव ने कहा कि ये उनकी सफलता की पार्टी थी और हम उनकी पार्टी में गए थे। मुझे वैसे भी डांस करना पसंद नहीं है और आकांक्षा को उनके साथ डांस करना था। वह उनके उस पल को खास बनाना चाहती थी।
गौरव खन्ना ने यह भी कहा कि उनमें से कुछ लोग तो यह भी नहीं जानते थे कि वह किसके साथ डांस कर रही हैं। मैं बस उसे एन्जॉय करने दे रहा था क्योंकि वो पार्टी मेरी सक्सेस से जुड़ी हुई थी। वो सब लोग मेरी टीम का ही हिस्सा है। उन लोगों ने मेरी गैर हाजिरी में इतनी मेहनत की और उन्हें ऐसे एन्जॉय करना का पूरा हक है।
गौरव खन्ना ने यह भी बताया कि उन्हें ट्रोलर्स की जरा भी परवाह नहीं है। वह दोनों अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं। उनकी पत्नी काफी फ्रेंडली नेचर की है और उन्हें ये चीज पसंद है।