'वंडर वुमन' फेम गैल गडोट को मिला 'Star' सम्मान,फिलिस्तीन समर्थकों ने किया विरोध,खूब लगाए नारे

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Mar, 2025 02:03 PM

israeli actor gal gadot walk of fame ceremony disrupted by political protesters

हॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस और 'वंडर वुमन' फेम गैल गैडोट अक्सर ही सामाजिक मुद्दों को लेकर खुलकर बात करती हैं। गैल गैडोट गाजा में चल रहे युद्ध के बारे में हमेशा से खूब मुखर रही हैं। मंगलवार, 18 मार्च को उन्‍हें हॉलीवुड के 'वॉक ऑफ फेम' पर एक स्टार...


मुंबई:हॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस और 'वंडर वुमन' फेम गैल गैडोट अक्सर ही सामाजिक मुद्दों को लेकर खुलकर बात करती हैं।  गैल गैडोट गाजा में चल रहे युद्ध के बारे में हमेशा से खूब मुखर रही हैं। मंगलवार, 18 मार्च को उन्‍हें हॉलीवुड के 'वॉक ऑफ फेम' पर एक स्टार देकर सम्मानित किया गया लेकिन यह समारोह हंगामे की भेंट चढ़ गया। दरअसल, फिलिस्तीनी और इजरायली समर्थक प्रदर्शनकारियों समारोह के बीच में घुस गए। उन्‍होंने हाथों में बैनर लिए हुए थे और कार्यक्रम के दौरान वो आपस में ही भिड़ गए।

PunjabKesari
एक रिपोर्ट के मुताबिक समारोह के समापन से ठीक पहले दर्जनों प्रदर्शनकारी कार्यक्रम स्थल के पास जमा हो गए। फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान 'हीरोज फाइट लाइक फिलिस्तीनी', 'नो अदर लैंड वॉन ऑस्कर' और 'वाइवा वाइवा फिलिस्तीन' जैसे नारे लिखे लिखे बैनर पकड़े हुए थे।

PunjabKesari

भीड़ ने 'मुक्ति के साथ उठो, कब्जे के साथ नीचे उतरो' और 'इजराइल में अपराध के लिए एक पैसा नहीं, एक भी पैसा नहीं' जैसे नारे भी लगाए।

PunjabKesari

 प्रदर्शन को ध्‍यान में रखते हुए हॉलीवुड बुलेवार्ड इलाके को बंद कर दिया गया था लेकिन प्रदर्शनकारियों समारोह में व्यवधान पैदा करने में कामयाब रहे।एक प्रदर्शनकारी ने मीडिया से बातचीत में गैल गैडोट को सम्मान दिए जाने पर नाराजगी जताई। उसने कहा- 'कोई कारण नहीं है कि हमें एक इजरायली का जश्न मनाना चाहिए।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो गैल गैडोट आगे डिज्नी की लाइव-एक्शन 'स्नो व्हाइट रीमेक' में नजर आएंगी। इसमें वह ईविल क्वीन के रूप में नजर आएंगी। इस फिल्‍म में राहेल जेग्लर लीड रोल में हैं और यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!