Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Mar, 2025 08:24 AM

'बिग बॉस सीजन 7' फेम एजाज खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे हैं लेकिन 'बिग बॉस 7' में नजर आने के बाद वो घर-घर में फेमस हो गए थे। इस शो के सेकेंड रनरअप थे। कुछ समय पहले ही उन्हें कथित ड्रग मामले में गिरफ्तार...
मुंबई: 'बिग बॉस सीजन 7' फेम एजाज खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे हैं लेकिन 'बिग बॉस 7' में नजर आने के बाद वो घर-घर में फेमस हो गए थे। इस शो के सेकेंड रनरअप थे। कुछ समय पहले ही उन्हें कथित ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था और वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में थे।
उसी वक्त शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी अलग-अलग मामलों में अरेस्ट हुए थे और उन्हें भी इसी जेल में बंद किया गया था। अब एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में एजाज ने दावे किए हैं कि उन्होंने जेल में रहने के दौरान आर्यन और राज की मदद की थी।

इंटरव्यू के दौरान एजाज से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'हां आर्यन का भी था। शाहरुख के बेटे को हमने पानी, सिगरेट सब दिया था। यही दे सकता है आदमी आपको जेल में और क्या देगा। और बचा सकता है, गुंडों से, माफियाओं से। वरना उधर पैसा देना पड़ेगा उधर खतरा था ।'आर्यन खान को कॉमन बैरक में रखा गया था।' 3500 क्रिमिनल है किस किससे बचोगे।आर्यन खान एक नंबर में था। मैं और राज कुंद्रा 6 नंबर में थे।'

क्या जेल से बाहर आने के बाद आर्यन खान से मुलाकात हुई? इस सवाल पर एजाजने कहा- 'कोई मीटिंग नहीं हुई। ये ऐसा ही है कि नेकी कर दरिया में डाल। आपने पूछा तो मैंने बता दिया जो मर्द आदमी होगा, खानदानी होगा तो वो तुम्हें भूल ही नहीं सकता।'

राज कुंद्रा मांगते थे ब्रेड और बिस्किट
Ajaz Khan ने राज कुंद्रा के बारे में भी बात करते हुए कहा- 'राज कुंद्रा जेल में मुझे रोज मैसेज (किसी के जरिए) भेजता था। पानी मांगता था, ब्रेड मांगता था, बिस्किट मांगता था। सुपरिंटेंडेंट ने मना किया था इसको कोई पानी तक नहीं पिलाएगा। नॉर्मल पानी पियो, बिसलेरी नहीं मिलेगी। अब नॉर्मल पानी ये पिएंगे तो बीमार हो जाएंगे।'

एजाज ने कहा-'राज कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एजाज खान ने बहुत हेल्प की लेकिन इससे क्या होता है। तुमने जेल में हुए अपने जुल्म पर पिक्चर बनाई और उसमें मेरा ही रोल काट दिया। मेरा रोल तो रखता कि किस हिसाब से मैंने तेरे लिए दुश्मनी ली। सबके खिलाफ जाकर तेरी हेल्प की।'
राज कुंद्रा को लेकर एजाज ने आगे कहा-'जेल में मैंने उसे पानी बिस्किट, ब्रेड, बटर सब दिया।उसकी कोई कीमत नहीं है। बाहर आकर कोई पांच करोड़ भी दे ना तो कम है इसने तो पांच रुपये भी नहीं दिए। इसने मेरे साथ जो दिन गुजारे ना दो महीने, वो अपनी बीवी शिल्पा शेट्टी के साथ भी नहीं किया होगा. 24 घंटे साथ रहना पड़ता है।दुख होता है। वहां एक ब्रेड की कीमत मिलियन डॉलर. वहां पर शेर और बकरी एक साथ पानी पीते हैं।आज उसकी बड़ी बड़ी पार्टियां होती हैं मुझे कभी नहीं बुलाता है। ये उन्हें बुलाता है जो इसे बाहर बदनाम कर रहे थे।'