जेल माफिया से बचाया,सिगरेट दी..आर्यन खान को लेकर एजाज खान का दावा,राज कुंद्रा को लेकर कहा-वो मुझसे पानी-ब्रेड मांगता था

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Mar, 2025 08:24 AM

ajaz khan claims i sent aryan khan cigarettes actor talj abut raj kundra

'बिग बॉस सीजन 7' फेम एजाज खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे हैं लेकिन 'बिग बॉस 7' में नजर आने के बाद वो घर-घर में फेमस हो गए थे।  इस शो के सेकेंड रनरअप थे। कुछ समय पहले ही उन्हें  कथित ड्रग मामले में गिरफ्तार...


मुंबई: 'बिग बॉस सीजन 7' फेम एजाज खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे हैं लेकिन 'बिग बॉस 7' में नजर आने के बाद वो घर-घर में फेमस हो गए थे।  इस शो के सेकेंड रनरअप थे। कुछ समय पहले ही उन्हें  कथित ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था और वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में थे।

PunjabKesari

उसी वक्त शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी अलग-अलग मामलों में अरेस्ट हुए थे और उन्हें भी इसी जेल में बंद किया गया था। अब एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में एजाज ने दावे किए हैं कि  उन्होंने जेल में रहने के दौरान आर्यन और राज की मदद की थी।

PunjabKesari

 इंटरव्यू के दौरान  एजाज से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'हां आर्यन का भी था। शाहरुख के बेटे को हमने पानी, सिगरेट सब दिया था। यही दे सकता है आदमी आपको जेल में और क्या देगा। और बचा सकता है, गुंडों से, माफियाओं से। वरना उधर पैसा देना पड़ेगा उधर खतरा था ।'आर्यन खान को कॉमन बैरक में रखा गया था।' 3500 क्रिमिनल है किस किससे बचोगे।आर्यन खान एक नंबर में था। मैं और राज कुंद्रा 6 नंबर में थे।'

PunjabKesari

क्या जेल से बाहर आने के बाद आर्यन खान से मुलाकात हुई? इस सवाल पर एजाजने कहा- 'कोई मीटिंग नहीं हुई। ये ऐसा ही है कि नेकी कर दरिया में डाल। आपने पूछा तो मैंने बता दिया जो मर्द आदमी होगा, खानदानी होगा तो वो तुम्हें भूल ही नहीं सकता।'

PunjabKesari

 

राज कुंद्रा मांगते थे ब्रेड और बिस्किट 

Ajaz Khan ने राज कुंद्रा के बारे में भी बात करते हुए कहा- 'राज कुंद्रा जेल में मुझे रोज मैसेज (किसी के जरिए) भेजता था। पानी मांगता था, ब्रेड मांगता था, बिस्किट मांगता था। सुपरिंटेंडेंट ने मना किया था इसको कोई पानी तक नहीं पिलाएगा। नॉर्मल पानी पियो, बिसलेरी नहीं मिलेगी। अब नॉर्मल पानी ये पिएंगे तो बीमार हो जाएंगे।'

PunjabKesari

एजाज ने कहा-'राज कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एजाज खान ने बहुत हेल्प की लेकिन इससे क्या होता है। तुमने जेल में हुए अपने जुल्म पर पिक्चर बनाई और उसमें मेरा ही रोल काट दिया। मेरा रोल तो रखता कि किस हिसाब से मैंने तेरे लिए दुश्मनी ली। सबके खिलाफ जाकर तेरी हेल्प की।'

राज कुंद्रा को लेकर एजाज ने आगे कहा-'जेल में मैंने उसे पानी बिस्किट, ब्रेड, बटर सब दिया।उसकी कोई कीमत नहीं है। बाहर आकर कोई पांच करोड़ भी दे ना तो कम है इसने तो पांच रुपये भी नहीं दिए। इसने मेरे साथ जो दिन गुजारे ना दो महीने, वो अपनी बीवी शिल्पा शेट्टी के साथ भी नहीं किया होगा. 24 घंटे साथ रहना पड़ता है।दुख होता है। वहां एक ब्रेड की कीमत मिलियन डॉलर. वहां पर शेर और बकरी एक साथ पानी पीते हैं।आज उसकी बड़ी बड़ी पार्टियां होती हैं मुझे कभी नहीं बुलाता है। ये उन्हें बुलाता है जो इसे बाहर बदनाम कर रहे थे।'
 

 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!