Edited By suman prajapati, Updated: 18 Dec, 2025 12:51 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद यह मामला राजनीतिक दायरे से निकलकर मनोरंजन जगत तक पहुंच गया है। बॉलीवुड की कई चर्चित हस्तियों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया...
मुंबई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद यह मामला राजनीतिक दायरे से निकलकर मनोरंजन जगत तक पहुंच गया है। बॉलीवुड की कई चर्चित हस्तियों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जायरा वसीम और राखी सावंत के बाद अब पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई है।
सना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री की आलोचना की। हालांकि उन्होंने वीडियो में किसी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर नीतीश कुमार की ओर था। एक्ट्रेस ने कहा- “ कुछ दिन पहले हमारी एक हिजाबी बहन का हिजाब मतलब नकाब, जो उसका फेस कवर था, हमारे रिस्पेक्टेड पॉलिटिशियन जब उन्हें सर्टिफिकेट दे रहे थे तो पता नहीं क्या उन्हें अंदर ऐसी एक चीज उठी कि उन्हें उसकी शक्ल देखना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया और फिर उसके बाद उन्होंने सीधा उस नकाब को खींच दिया। ताज्जुब की बात ये है कि उनके पीछे जो लोग थे वे गधे की तरह हंस रहे थे।
सना ने कहा- वीडियो देखकर मुझे लग रहा था कि मैं उनके कान के नीचे दो लगाउं, मेरे अंदर उस चीज को देखकर इतना गुस्सा चढ़ा, जाहिर सी बात है कि किसी को भी गुस्सा आना चाहिए। आज जो हम अपनी सेफ्टी की बात करते हैं। मार्चेस करते हैं, कुछ हो जाता है तो हम प्रोटेस्ट करते हैं, कैंडेल मार्च करते हैं, ये सब हम क्यों कर रहे? क्योंकि हम सरकार से चाहते हैं कि लड़कियों की सेफ्टी के लिए कुछ हो।

राखी सावंत ने भी दी थी तीखी प्रतिक्रिया
इससे पहले राखी सावंत ने भी इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी थी। राखी ने एक वीडियो के जरिए सीधे नीतीश कुमार को संबोधित किया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वीडियो की शुरुआत में राखी ने खुद को मुख्यमंत्री की बड़ी प्रशंसक बताया और उनके नेतृत्व की तारीफ भी की।
हालांकि इसके बाद उन्होंने इस घटना को गलत बताते हुए कहा कि एक मुस्लिम महिला को सम्मानित करते समय उसके धार्मिक पहनावे के साथ इस तरह का व्यवहार करना अनुचित है। राखी ने कहा कि इस्लाम में महिलाओं के नकाब और अबाया को पवित्र माना जाता है और बिना अनुमति उसे छूना गलत है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर किसी पुरुष के साथ सार्वजनिक रूप से ऐसा किया जाए तो उसे कैसा महसूस होगा। राखी ने नीतीश कुमार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की अपील भी की थी।