Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Mar, 2025 01:29 PM

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि 20 मार्च तक यानी आज उनके तलाक को अंतिम रूप दे दिया जाए। अब चहल और धनश्री की राहें अलग हो...
मुंबई: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि 20 मार्च तक यानी आज उनके तलाक को अंतिम रूप दे दिया जाए। अब चहल और धनश्री की राहें अलग हो गई हैं। तलाक की सुनवाई के लिए चहल और धनश्री ब्रांदा फैमिली कोर्ट पहुंच गए हैं।
धनश्री सादे कपड़ों में कोर्ट पहुंची और उन्होंने अपने चेहरे को मास्क और सनग्लास से छिपाया। वे मीडिया से बात किए बिना कोर्ट रूम के अंदर चले गए।

युजवेंद्र अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने खुद को पूरी तरह से कवर किया हुआ था ताकि कोई उन्हें पहचान ना सके। उन्होंने चेहरे को मास्क से अपने चेहरे को पूरी तरह से कवर किया हुआ है और उन्होंने हुडी की कैप भी लगाई हुई है। वो चेहरा नीचे करके चलते हुए नजर आए साथ ही पैपराजी से बचते नजर आए।
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक एलिमनी को लेकर भी सेटलमेंट हो चुका है। 4.75 करोड़ का सेटलमेंट हो गया है जिसमें से चहल धनश्री को 2 करोड़ 35 लाख पहले ही दे चुके हैं।
बता दें युजवेंद्र चहल और धनश्री साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे। इनकी शादी बहुत धूमधाम से हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक साल से पहले दोनों अलग रह रहे थे।