Bollywood Top 10: नहीं रहे 'द फैमिली मैन' फेम रोहित बासफोर, गोविंदा की भांजी ने पति संग फिर लिए सात फेरे

Edited By suman prajapati, Updated: 29 Apr, 2025 05:01 PM

bollywood top 10 news

मनोरंजन जगत से एक बेहद ही दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि प्राइम वीडियो की 'द फैमिली मैन' फेम एक्टर रोहित बासफोर का निधन हो गया है। एक्टर का शव रविवार की शाम को असम के गरभंगा जंगल में पड़ा मिला। वहीं, गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक...

मुंबई. मनोरंजन जगत से एक बेहद ही दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि प्राइम वीडियो की 'द फैमिली मैन' फेम एक्टर रोहित बासफोर का निधन हो गया है। एक्टर का शव रविवार की शाम को असम के गरभंगा जंगल में पड़ा मिला। वहीं, गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की एक्ट्रेस बहन आरती सिंह फिर दुल्हन बन गईं हैं। दरअसल, अपनी शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी पर आरती और दीपक ने उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
 

It's a Baby Boy: दूसरी बार मम्मी-पापा बने खुशी पंजाबन-विवेक, लाडले को प्यार भरी नजरों से निहारती दिखी 'मिसेज चौधरी'सोशल मीडिया संसेशन कपल खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी का घर एक बार फिर नन्हें मुन्ने की किलकारियों गूंज उठा है। जी हां, ये कपल दूसरी बार मम्मी-पापा बन गया है। इसकी जानकारी खुद कपल ने न्यूबाॅर्न बेबी की तस्वीर शेयर कर दी हालांकि कपल ने रिवील नहीं किया है कि बेटा हुआ या बेटी लेकिन  कहा जा है क कि खुशी ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। दरअसल, कपल को बधाई देते हुए करीबी ने न्यूबाॅर्न के पैरों की तस्वीर शेयर की है जिसके साथ It's a Boy लिखा है। वहीं कपल की शेयर की तस्वीर की बात करें तो इसमें खुशी हाॅस्पिटल बेड पर लेटी है। 

पहली एनिवर्सरी पर गोविंदा की भांजी ने पति संग फिर लिए सात फेरे, शिव-पार्वती का जहां हुआ था विवाह वहीं किया सिंदूरदानगोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की एक्ट्रेस बहन आरती सिंह फिर दुल्हन बन गईं हैं। दरअसल, अपनी शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी पर आरती और दीपक ने उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी रचाई। जहां भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी और आज भी वहां ज्योत जली हुई हैं। ऐसे में इस मंदिर की बहुत मान्यता है और अब दोनों ने दोबारा से अपनी शादी के वचन ले लिए हैं। जिसके लिए उन्होंने नए कपड़े न लेकर अपने वेडिंग डे वाले पुराने कपड़ों ही पहने।

पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तानी डिजाइनर संग पटौदी खानदान की बहू, करीना की तस्वीरें देख यूजर्स बोले-'बॉलीवुड वाले तो हैं ही देशद्रोही'पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर रोक लगा दी गई। इतना ही नहीं, यूट्यूब इंडिया से ‘अबीर गुलाल’ के गाने और पाकिस्तानी न्यूज चैनल को हटवा दिया गया है। इसी बीच पटौदी खानदान की बहू और एक्ट्रेस करीना कपूर ने कुछ ऐसा कर दिया है कि वह  विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, करीना ने पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन से मुलाकात की है। इस दौरान एक्ट्रेस की फोटो वायरल हो रही है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के महज तीन दिन बाद करीना की पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन के साथ डिनर करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। 

नहीं रहे 'द फैमिली मैन' फेम रोहित बासफोर, असम के गरभंगा जंगल में मिला शवमनोरंजन जगत से एक बेहद ही दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि प्राइम वीडियो की 'द फैमिली मैन' फेम एक्टर रोहित बासफोर का निधन हो गया है। एक्टर का शव रविवार की शाम को असम के गरभंगा जंगल में पड़ा मिला। इसकी जानकारी उनके दोस्त ने पुलिस को दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत पाया।

पाकिस्तानी यूजर को समर्थन देना पड़ा भारी, अभिषेक उपमन्यु ने ट्विटर अकाउंट किया डिएक्टिवेट
कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु इस समय विवादों में घिरे हैं। एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर की भारत-विरोधी टिप्पणी पर सहमति  जताना अभिषेक उपमन्यु पर भारी पड़ गया है।  मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें अपना एक्स अकाउंट तक डिएक्टिवेट करना पड़ा। यह पूरा विवाद ऐसे समय पर भड़का जब देश पहलगाम आतंकी हमले से लोगों में दहशत बनी हुई है। दरअशल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा था कि भारतीय जिस नस्लवाद का पश्चिम में सामना करते हैं, वे उसके लायक हैं। पाकिस्तानी यूजर की इस पोस्ट पर अभिषेक उपमन्यु ने ‘हां’ लिखकर कमेंट किया। इसके बाद मामला गर्म हो गया। एक शब्द लिखना उनके लिए भारी पड़ गया। उपमन्यु की सहमति के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक शाजी एन करुण अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 73 साल की उम्र में निधन हो गया। रविवार को तिरुवनंतपुरम में एक्टर ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। शाजी के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
  
अजित कुमार से नंदमुरी बालकृष्ण समेत इन सेलेब्स को मिला पद्म अवॉर्ड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने हाथों से किया सम्मानित
सोमवार शाम देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में भव्यता के साथ किया गया। इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस साल पद्म भूषण से सम्मानित होने वालों में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अजितकुमार, तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण, और बहुचर्चित अंतरराष्ट्रीय निर्देशक शेखर कपूर का नाम प्रमुख रहा। इन तीनों को कला के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया। दिग्गज सिंगर पंकज उधास भी को मरणोपरांत कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से नवाजा गया।

आमिर खान को गुरु नानक की वेशभूषा में दिखाए जाने वाले फर्जी टीजर पर मचा बवाल, एक्टर ने दी सफाई- फेक न्यूज पर ध्यान न दें
सोशल मीडिया पर उस वक्त हलचल मच गई, जब हाल ही में टी-सीरीज नामक यूट्यूब चैनल पर गुरु नानक की बायोपिक का एक टीजर शेयर हुआ। इसमें आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाया गया। हालांकि, यह वीडियो फेक था और इसे AI से तैयार किया गया है। लेकिन लोगों ने इस देख अपनी भडास निकालनी शुरू कर दी और कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी बीच अब एक्टर आमिर खान ने इस फेक टीजर पर अपनी सफाई दी है।  

सलमान ने बहन-बहनोई को गिफ्ट की नमाज और आयतल कुर्सी की हैंड मेड पेंटिंग, देखकर हैरान रह गईं फराह खान!
बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान एक मल्टीटैलेंटड एक्टर हैं। उन्होंने एक्टिंग से लेकर सिंगिंग और सामाजिक कार्यों तक खुद को हर क्षेत्र में साबित किया है। लेकिन हाल ही में उनकी एक और कला देखने को मिली। हाल ही में भाईजान ने अपने हाथों से बनाई पेंटिंग से सबका ध्यान खींचा, जो उन्होंने अपनी बहन और बहनोई को गिफ्ट की है। इस पेंटिंग को देख फिल्ममेकर फराह खान भी दंग रह जाती है।

पंजाबी एक्ट्रेस नेहा मलिक के घर से नौकरानी ने उड़ाए लाखों के गहने, हुई गिरफ्तार

मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अभिनेत्री नेहा मलिक की मां मंजू मलिक ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर से करीब 34 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए एक महिला हाउस हेल्प को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी हुए गहनों को भी बरामद कर लिया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!