धर्मेंद्र के घर पहुंचीं जया प्रदा, हीमैन ने करवाई आंख की सर्जरी

Edited By Mehak, Updated: 04 May, 2025 12:18 PM

jaya prada reached dharmendra s house

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही इन दिनों फिल्मों में कम नजर आते हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उनकी आंख की सर्जरी हुई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फैन्स को दी थी। अब एक बार फिर धर्मेंद्र चर्चा में हैं,...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही इन दिनों फिल्मों में कम नजर आते हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उनकी आंख की सर्जरी हुई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फैन्स को दी थी। अब एक बार फिर धर्मेंद्र चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनकी पुरानी को-स्टार और मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा से मुलाकात।

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जया प्रदा के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में दोनों कलाकार एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र पिंक रंग की शर्ट और कैप में दिखाई दिए, वहीं जया प्रदा ने ऑफ-व्हाइट सूट पहन रखा था, जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थीं।

जया प्रदा के लिए लिखा खास संदेश

तस्वीर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने जया प्रदा और उनके परिवार के प्रति अपना स्नेह जताया। उन्होंने लिखा, 'जया प्रदा, मेरी प्यारी को-स्टार, आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ मुझसे मिलने आईं। उन्हें देखकर मुझे बहुत खुशी हुई।' धर्मेंद्र की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इस मुलाकात को देखकर काफी खुश हैं और पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

धर्मेंद्र-जया प्रदा की जोड़ी रही हिट

धर्मेंद्र और जया प्रदा ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें शामिल हैं- 'इंसाफ कौन करेगा', 'धर्म और कानून', 'गंगा तेरे देश में', 'एलान-ए-जंग', 'कानून की जंजीर', 'शहजादे', 'पाप्पी देवता', 'मैदान-ए-जंग', 'न्यायदाता', 'लोह पुरुष' और कई अन्य फिल्में।

धर्मेंद्र-हेमा की शादी को पूरे हुए 45 साल

इसके साथ ही बता दें कि धर्मेंद्र और उनकी पत्नी, अभिनेत्री हेमा मालिनी की शादी को भी हाल ही में 45 साल पूरे हो गए हैं। 2 मई को इस खास मौके पर उनकी बेटी ईशा देओल ने अपने माता-पिता के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था।

आपको बता दें कि, धर्मेंद्र कुल छह बच्चों के पिता हैं- सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, अहाना देओल, अजीता देओल और विजेयता देओल।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

187/4

19.0

Rajasthan Royals

Kolkata Knight Riders are 187 for 4 with 6 balls left

RR 9.84
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!