लाइव कॉन्सर्ट में अदनान सामी ने की पहलगाम हमले की कड़ी निंदा, लोगों ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे

Edited By Mehak, Updated: 30 Apr, 2025 12:09 PM

adnan sami strongly condemned the pahalgam attack in a live concert

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। आतंकियों ने पहले लोगों से उनका धर्म पूछा, फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना की चारों ओर निंदा हो रही है। अब...

बाॅलीवुड तड़का : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। आतंकियों ने पहले लोगों से उनका धर्म पूछा, फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना की चारों ओर निंदा हो रही है। अब भारत के मशहूर सिंगर अदनान सामी ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कड़े शब्दों में इसकी आलोचना की है।

PunjabKesari

कोलकाता के स्टेज से अदनान सामी का बयान

अदनान सामी इन दिनों देशभर में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। हाल ही में उनका एक कार्यक्रम कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुआ। इस दौरान उन्होंने मंच से पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा, 'हम सब आज यहां एक साथ खड़े हैं, लेकिन कुछ दिन पहले हमारे देश में एक बहुत ही दर्दनाक घटना हुई। कई निर्दोष परिवार तबाह हो गए। उन लोगों का कोई कसूर नहीं था। आज हम उन सभी के लिए प्रार्थना करें कि उनकी आत्मा को शांति मिले। लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि जिन्होंने ये कायराना हमला किया, उन्हें ऐसा जवाब मिलना चाहिए कि भविष्य में कोई ऐसी जुर्रत न कर सके।'

PunjabKesari

इंसाफ और एकता की बात

अदनान सामी ने आगे कहा, 'हम सब ऊपरवाले से दुआ करें कि वो हमारे भाई-बहनों की हिफाजत करे और हमें इंसाफ दिलाए। ये हमला सिर्फ उन लोगों पर नहीं, बल्कि हम सब पर हुआ है। हमें एकजुट होकर इसका जवाब देना होगा।' जब अदनान सामी मंच से बोल रहे थे, उस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए, जिससे माहौल भावुक और जोशीला हो गया।

PunjabKesari

अदनान सामी की नागरिकता और करियर

गौरतलब है कि अदनान सामी का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन साल 2016 में उन्होंने भारतीय नागरिकता ले ली थी। इसके बाद से ही कई बार कुछ लोगों ने उनकी नागरिकता पर सवाल उठाए और उन्हें पाकिस्तान वापस भेजने की मांग की थी। हालांकि, अदनान सामी ने हमेशा भारत के प्रति अपना प्रेम और सम्मान खुलकर जाहिर किया है। वे कई सुपरहिट बॉलीवुड गाने गा चुके हैं और आज भी उनके गाने लोगों की जुबां पर रहते हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!