Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Mar, 2025 02:44 PM
मार्च महीने का 22 वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ माहिरा शर्मा ने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग नाम जुड़ने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी। वहीं दूसरी तरफ लाॅफ्टर शेफ 2 में अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलाइक की लड़ाई हुईं।
मुंबई: मार्च महीने का 22 वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ माहिरा शर्मा ने क्रिकेटर मुहम्मद सिराज संग नाम जुड़ने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी। वहीं दूसरी तरफ लाॅफ्टर शेफ 2 में अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलाइक की लड़ाई हुईं। चलिए डालते हैं टाॅप खबरों पर एक नजर....
मैं किसी को डेट नहीं कर रही..क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग नाम जुड़ने पर माहिरा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
'बिग बॉस 13' फेम माहिरा शर्मा का नाम इस समय भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ जोड़ा जा रहा था। महीनों से ये अफ़वाहें फैल रही थीं कि एक्ट्रेस मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने आखिरकार इस अटकलबाज़ी पर विराम लगाते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने इन दावों को खारिज करते हुए साफ किया कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। माहिरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा-'अफवाहें फैलाना बंद करें, मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं।'
थोड़ा ज्यादा हो गया था, इतने की जरूरत नहीं..गंदे इशारों पर लड़के को डांटने पर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी
बाॅलीवुड की फिटरनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा इस समय रियलिटी शो 'हिप हॉप इंडिया 2' में नजर आ ही हैं। इस शो के दौरान मलाइका ने 16 साल के एक लड़के को बुरी तरह फटकार लगाई थी। वह कंटेस्टेंट डांस के दौरान मलाइका की ओर गंदे इशारे कर रहा था। मलाइका को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने उसे सबके सामने बुरी तरह डांटा था। अब मलाइका ने उसे फटकारने पर रिएक्ट किया।मलाइका ने उस लड़के टैलेंट की तारीफ भी की, और कहा कि उन्हें उसे डांटने का इरादा बिल्कुल नहीं था।
गाना मौजूदा स्थिति को दर्शाता है क्या...पैपराजी की बात सुन भावुक हुईं धनश्री वर्मा, तलाक पर कही ये बात
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल लंबे समय से तलाक को लेकर चर्चा में थे। 20 मार्च को दोनों आधिकारिक रूप से अलग हो गए। दोनों का तलाक हो गया है।तलाक के बाद धनश्री को पहली बार सार्वजनिक तौर पर स्पॉट हुईं।इस दौरान पैपराजी ने जब उनसे तलाक के बारे में पूछा तो उन्होंने बिन कहे बहुत कुछ कह दिया। पैपराजी ने जब धनश्री से तलाक के बारे में पूछा तो उन्होंने हाथ से इशारा करके और सिर हिलाकर अपनी असहजता जताई। जब एक पैपराजी ने पूछा- 'मैम, कल के बारे में आपको कुछ बोलना है?' तो उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया और बस इतना कहा-'गाना सुनो पहले।' बाद में जब एक अन्य पैपराजी ने कहा कि उनका नया गाना उनकी मौजूदा स्थिति को दर्शाता है तो वह स्पष्ट रूप से भावुक दिखाई दीं और उन्होंने थम्स अप करके जवाब दिया।
अल्लाह सबको बुलाए..पत्नी मेहजबीन संग मक्का शरीफ पहुंचे Munawar Faruqui,कपल ने रमजान में किया पहला उमराह
रमजान का पाक महीना चल रहा है। ऐसे में कई स्टार्स उमराह कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही अली गोनी और हिना खान मक्का पहुंचे थे। वहीं अब इस लिस्ट में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी का नाम जुड़ गया है। मुनव्वर ने पत्नी मेहजबीन कोटवाला के साथ पहले उमराह के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में मुनव्वर फारूकसफेद रंग के लिबास में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उनकी बेगम ने काले रंग का बुर्का पहना है। फोटो क्लिक कराने के लिए पोज दे रही हैं।
रमजान के महीने में शहीर शेख ने किए तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन, लोग बोले- रोजा तो....
टीवी के पाॅपुलर एक्टर शहीर खेश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। हाल ही में शहीर का 'महाभारत' स्टारकास्ट का रीयूनियन हुआ है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।शहीर शेख रमजान के महीने में अपने साथी कलाकारों के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे इस ट्रिप से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। इसके बाद से कुछ धर्म के रखवालों का उन पर गुस्सा फूट पड़ा है।तस्वीरों में एक्टर तमिलनाडु की पारंपरिक ड्रेस पहने हुए हैं।
Laughter Chefs 2: टीवी की बहुओं में कैट फाइट !अंकिता से नाराज रुबीना ने बंद कर दी कुकिंग
टीवी का रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' इस समय चर्चा में हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में टीवी की दो बहुएं अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक के बीच कैट फाइट देखने को मिलने वाली है। इससे रुबीना ने बीच में ही कुकिंग भी बंद कर दी।
IPL 2025 की वजह से पोस्टपोन हुआ Bigg Boss OTT 4, Salman Khan होस्टिंग छीनेंगे अनिल कपूर !
रियलिटी शोज में बिग बॉस सबसे ज्यादा पॉपुलर है, जिसके अगले सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद से Bigg Boss प्रेमी इसे ओटीटी सीजन का इंतजार रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद फैंस निराश हो जाएंगे। खबरों की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 4 का प्रीमियर फिलहाल पोस्टपोन हो गया है। इस खबर से फैंस काफी निराश होने वाले हैं जो शो का जल्द से जल्द आने का इंतजार कर रहे थे। कहा जा रहा है कि IPL 2025 की वजह से शो को आगे बढ़ाया गया है मगर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
एलिमनी ठुकराने वाली इकलौती एक्ट्रेस:200 करोड़ को मारी लात, पति ने रचा ली दूसरी शादी, गंभीर बीमारी लेकिन नहीं ली फूटी कौड़ी
कपल के तलाक के बाद एक और बड़ा मुद्दा आता है गुजारा भत्ता। तलाक सबसे ज्यादा बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही होते हैं ऐसे में तो गुजारा भत्ता शब्द का चलन भी बढ़ रहा है। फिल्मी एक्ट्रेसेस को तलाक के बाद एलिमनी में मोटी रकम भी मिलती है। ताज़ा चर्चा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा के बारे में है। कथित तौर पर, धनश्री वर्मा को युजवेंद्र चहल से तलाक के लिए 4.75 करोड़ रुपए का गुजारा भत्ता मिलने वाला है। यह बात बहुत से लोगों को पसंद नहीं आई जिन्होंने तर्क दिया कि डांसर के दर्जे का कोई इतनी बड़ी राशि कैसे ले सकता है जबकि शादी केवल 18 महीने ही चली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं उस एक्ट्रेस को जिसने 200 करोड़ की एलिमनी ठुकरा दी! हम किसी और की नहीं बल्कि सामंथा रूथ प्रभु की बात कर रहे हैं।
खुद का पैसा लगाओ... हंसल-अनुराग पर एकता ने कसा तंज,बोली-दूसरों को दोषी मत ठहराओ
ब्रिटिश वेब सीरीज Adolescence हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। बी-टाइन इंडस्ट्री में सीरीज रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। हंसल मेहता और अनुराग कश्यप ने इस सीरीज की तारीफ की। जहां हंसल मेहता ने बॉलीवुड के रीसेट की बात की। वहीं अनुराग कश्यप ने 'एडोलसेंस' के बहाने नेटफ्लिक्स पर गुस्सा निकाला। अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स द्वारा कंटेंट को मंजूरी देने के तरीके की आलोचना की। इसके साथ ही कहा था कि अगर ‘एडोलसेंस’ को भारत में प्रेजेंट किया जाता तो वो या तो इसे रिजेक्ट कर देते या फिर 90 मिनट की फिल्म में बदल देते। अब इसी बीच एकता कपूर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है,जिसे अनुराग कश्यप और हंसल मेहता पर तंज माना जा रहा है।