Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Mar, 2025 12:26 PM

टीवी का रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' इस समय चर्चा में हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में टीवी की दो बहुएं अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक के बीच कैट फाइट देखने को मिलने वाली है। इससे रुबीना ने बीच में ही कुकिंग भी बंद कर दी।
मुंबई: टीवी का रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' इस समय चर्चा में हैं। अपकमिंग एपिसोड में शो में टीवी की दो बहुएं अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक के बीच कैट फाइट देखने को मिलने वाली है। इससे रुबीना ने बीच में ही कुकिंग भी बंद कर दी। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
एक रिपोर्ट के अनुसार अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक शो में लड़ती नजर आएंगी हालांकि शो में दोनों काफी अच्छी दोस्त हैं। इसके बाद भी दोनों के बीच कैट फाइट होती दिखाई देगी। दरअसल. शो के सूत्र के मुताबिक अपकमिंग एपिसोड में टीम अंकिता और टीम रुबीना के बीच कुकिंग बैटल देखने को मिलने वाली है।

चैलेंज के दौरान रुबीना जब अंकिता से कुकिंग बैटल के दौरान कुछ सामान मांगती हैं। इस पर अंकिता उनकी मदद करने से इंकार कर देती हैं। इसके बाद दोनों के बीच बहस होती हैं और रुबीना अंकिता के बिहेवियर से काफी नाराज हो जाती हैं। यहां तक की रुबीना गुस्से में कुकिंग करना ही बंद कर देती हैं और दूसरी ओर जाकर बैठ जाती हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसका कोई प्रोमो जारी नहीं किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इस सीन को शो में दिखाते हैं या नहीं।

शो की बात करें तो इसमें सेलेब्स अपनी कुकिंग स्किल्स और कॉमेडी डोज से ऑडियंस को खूब एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं। शो को कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी होस्ट कर रहे हैं। वहीं शो को ऑडियंस का खूब प्यार भी मिल रहा है। वहीं अब शो में अब्दू रोजिक की जगह करण कुंद्रा की एंट्री होने वाली है। अब्दू को किसी काम से दुबई वापस जाना पड़ रहा है जिसके चलते मेकर्स ने उनकी रिप्लेसमेंट में टीवी के मशहूर एक्टर करण कुंद्रा को चुना है।