Edited By Smita Sharma, Updated: 07 May, 2025 03:44 PM

भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। बीती रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल अटैक में निशाना बनाया। भारतीय सेना ने इस बदले की कार्रवाई का नाम Operation Sindoor रखा। यह नाम क्यों...
मुंबई: भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। बीती रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल अटैक में निशाना बनाया। भारतीय सेना ने इस बदले की कार्रवाई का नाम Operation Sindoor रखा। यह नाम क्यों रखा इसका कारण बेहद ही भावुक कर देने वाला है। दरअसल, सिंदूर एक महिला के लिए बहुत मायने रखता है। यह उसके सुहाग की निशानी है।
पहलगाम में जिस तरह से विवाहित महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ा गया, यह उसका करारा जवाब है। वहीं अब इस Operation Sindoor पर एक पाकिस्तान यूजर्स ने ऐसी बात लिखी जिसे देख टीवी की 'गोपी बहू' यानि देवोलीना भट्टाचार्जी का खून खोल उठा।

टीवी की 'गोपी बहू' ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्वीट किया था जिसपर एक पाकिस्तानी तिलमिलाते हुए लिखता है- 'सिंदूर तो हो गया अब ऑपरेशन सुहागरात का इंतजार करो।'

इसके जवाब में देवोलीना ने लिखा-'फिलहाल सुहागरात के बारे में मत सोचिए मोमिन मिया, कलमा पढ़िए।' फिर वो पाकिस्तानी कुछ ऐसा लिख देता है जिसपर एक्ट्रेस गुस्से से लाल हो गईं।
उसने लिखा- 'हम तो कलमा पढ़ लेंगे, तुम पाकिस्तानियों के साथ हनीमून की तैयारी करो।' इसपर देवोलीना ने ऐसा जवाब दिया जिसे वो कभी भूलेगा नहीं। एक्ट्रेस ने लिखा- 'लगता है अम्मी जान से काफी ट्रेनिंग मिली है।'

गौरतलब है कि पाकिस्तान पर इस एयर स्ट्राइक के बाद भारत के रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई थी। इसमें यह बताया गया है कि यह ऑपरेशन केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया गया है। इसका उद्देश्य पाकिस्तान के साथ युद्ध को बढ़ावा देना नहीं है।