Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Jul, 2025 01:56 PM

टीवी का चर्चित सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर लोगों के दिलों पर राज करने के लिए लौट आया है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर लोगों में काफी बज है। शो 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।
मुंबई: टीवी का चर्चित सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर लोगों के दिलों पर राज करने के लिए लौट आया है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर लोगों में काफी बज है। शो 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।
ऐसे में शो की लाॅन्चिंग से पहले स्मृति ईरानी और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने राजस्थान के उदयपुर के पास स्थित प्रसिद्ध नाथद्वारा मंदिर में दर्शन किए। भगवान कृष्ण से जुड़ा यह मंदिर नई शुरुआत से पहले हिम्मत और साफ सोच के लिए लोग ज़रूर जाते हैं।

एकता कपूर और स्मृति ईरानी के लिए यह सिर्फ प्रमोशन का हिस्सा नहीं बल्कि एक ऐसा पल है जहां वो अपने करियर को बनाने वाले इस शो के लिए शुक्रिया अदा कर रही हैं।

बता दें कि इस बार 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सिर्फ एक कहानी को आगे बढ़ाने की बात नहीं है बल्कि उन भावनाओं, संस्कारों और किस्सों को दोबारा महसूस करने का मौका है।
