फेमस फिल्म और टीवी स्टार Hulk Hogan की हार्ट अटैक से मौत, रेसलिंग की दुनिया में कमाया था खूब नाम

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Jul, 2025 10:40 AM

film tv star hulk hogan dies earned fame in wrestling world

मनोरंजन जगत की दुनिया से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सामने आई रहती है। अब हाल ही में खबर सामने आई है कि मशहूर एक्टर और टीवी स्टार हल्क होगन इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 71 साल की उम्र में निधन हो गया। हल्क न सिर्फ एक फिल्म और टीवी स्टार थे, बल्कि...

मुंबई. मनोरंजन जगत की दुनिया से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सामने आई रहती है। अब हाल ही में खबर सामने आई है कि मशहूर एक्टर और टीवी स्टार हल्क होगन इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 71 साल की उम्र में निधन हो गया। हल्क न सिर्फ एक फिल्म और टीवी स्टार थे, बल्कि विश्व प्रसिद्ध रेसलर भी थे। उनका रेसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम था। अब जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई तो इसने उनके प्रशंसकों को सदमे में डाल दिया है।

 PunjabKesari


हल्क होगन का असली नाम टेरी जीन बोलिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रसिद्ध स्टार की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। 
 
हल्क होगन ने "रॉकी III" और "थंडर इन पैराडाइज" जैसी फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया था। उनकी हंसी-मजाक और जोशीली शख्सियत ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। इसके अलावा उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया। होगन ने 1980 और 1990 के दशक में डब्ल्यूडब्ल्यूई (तब डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी लाल-पीली पोशाक, लंबे सुनहरे बाल और "हल्कमेनिया" स्लोगन फैंस के बीच खूब फेमस थे।
हल्क होगन ने छह बार डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और रेसलमेनिया जैसे बड़े आयोजनों में हिस्सा लिया। उन्होंने एंड्रे द जायंट, रैंडी सैवेज और द रॉक जैसे रेसलर्स के साथ यादगार मुकाबले किए।
हालांकि, हाल ही के कुछ सालों के बीच हल्क होगन ने रेसलिंग से दूरी बना ली थी, लेकिन वह टीवी पर और सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!