Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jul, 2025 01:39 PM

मनोरंजन जगत से पिछले कुछ दिनों से दुखद खबरें सामने आ रही हैं। पहले दिग्गज एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, सरोजा देवी, फिर डॉन डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन और अब एक और मशहूर एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ‘मिशन इंपॉसिबल’ और ‘स्टार ट्रेक’ जैसी...
बॉलीवुड डेस्क. मनोरंजन जगत से पिछले कुछ दिनों से दुखद खबरें सामने आ रही हैं। पहले दिग्गज एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, सरोजा देवी, फिर डॉन डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन और अब एक और मशहूर एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ‘मिशन इंपॉसिबल’ और ‘स्टार ट्रेक’ जैसी सुपरहिट सीरीज देने वाले हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम ट्रूप का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है।
टॉम ट्रूप ने 97 वर्ष की उम्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका फिलम करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने छह दशकों तक थिएटर, टेलीविजन और फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। उनकी उपस्थिति ने न सिर्फ बड़े पर्दे बल्कि छोटे परदे पर भी गहरी छाप छोड़ी।
टॉम ट्रूप ने अपने करियर की शुरुआत ब्रॉडवे नाटक ‘द डायरी ऑफ ऐन फ्रैंक’ से 1957 में की थी। इसके बाद उन्होंने थिएटर में लगातार काम किया और पहचान बनाई। उन्होंने ‘स्टार ट्रेक’, ‘मिशन: इंपॉसिबल’, ‘फ्रेजियर’ और ‘चीयर्स’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज़ में शानदार अभिनय किया। इसके अलावा उन्होंने ‘ईआर’, ‘नॉट्स लैंडिंग’, ‘द वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट’, ‘चिप्स’, ‘कैग्नी एंड लेसी’ और ‘मर्डर शी रोट’ जैसे सीरियल्स में भी यादगार भूमिकाएं निभाईं।