'अवतार 3' की पहली झलक: विलेन बन पर्दे पर आग लगाएंगे Varang, थिएटर्स में रिलीज होगा ₹21,56,28,58,750 में बनी फिल्म का ट्रेलर

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jul, 2025 11:43 AM

avatar 3 fire and ash first poster of villain varang trailer will release soon

फिल्म प्रोड्यूसर जेम्स कैमरून की  हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ भारत में भी काफी लोकप्रिय है। इस फ्रेंचाइजी के अब तक दो पार्ट आए हैं। दर्शक इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब आप सब 'अवतार: फायर एंड ऐश' में पैंडोरा की आगे की कहानी देखने...

मुंबई: फिल्म प्रोड्यूसर जेम्स कैमरून की  हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ भारत में भी काफी लोकप्रिय है। इस फ्रेंचाइजी के अब तक दो पार्ट आए हैं। दर्शक इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब आप सब 'अवतार: फायर एंड ऐश' में पैंडोरा की आगे की कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए। 'अवतार 3' से फिल्म के विलेन 'वारांग' की पहली झलक दिखा दी गई है। मेकर्स ने ये भी ऐलान कर दिया है कि इसका ट्रेलर कब रिलीज होगा।

PunjabKesari

पहले पोस्टर में विलेन वारांग का चेहरा है। ये किरदार ऊना चैपलिन निभा रहे हैं। वारांग को मंगक्वान कबीले या ऐश पीपल की नेता कहा जा रहा है। नावी वॉलकैनो (ज्वालामुखी) के पास फायरी एरिया में रहते हैं जो पैंडोरा के वातावरण में एक नया आयाम जोड़ती है। वारांग का किरदार कहानी में एक अनोखी मुश्किलें लाने के लिए तैयार है।

उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'अवतार: फायर एंड ऐश में वारांग से मिलिए। इस वीकेंड थिएटर्स में स्पेशली 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' के साथ ट्रेलर देखने वाले पहले लोगों में शामिल हों।' 'अवतार' फ्रैंचाइजी का नया चैप्टर इसी साल रिलीज होगा। ये 19 दिसंबर 2025 को ग्लोबली रिलीज होगी। मेकर्स ने तीसरे पार्ट की पहली झलक शेयर कर दी है, जिसने फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है। 

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के अनुसार, 'अवतार 3' का ट्रेलर हाल ही में डिज्नी के लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क ऑफिस में दिखाया गया। इसमें विलेन वारांग को लाल और काले रंग की हेडड्रेस पहने दिखाया गया है। वो जेक और नेयतिरी की बेटी किरी को बंधक बना लेती है और कहती है, 'तुम्हारी देवी का यहां कोई प्रभुत्व नहीं है।' इसका बजट 25 crores USD यानी 21,56,28,58,750 भारतीय रुपए बताया जा रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!