Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 03:22 PM

एक्ट्रेस पामेला एंडरसन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इस साल की शुरुआत में एक्टर लियाम नीसन ने यह कबूल किया था कि वह पामेला से 'प्यार' करते हैं जिससे उनके रिश्ते को लेकर फैंस के बीच कई तरह की अटकलें लगने लगी थीं। वहीं अब दोनों ...
लंदन: एक्ट्रेस पामेला एंडरसन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इस साल की शुरुआत में एक्टर लियाम नीसन ने यह कबूल किया था कि वह पामेला से 'प्यार' करते हैं जिससे उनके रिश्ते को लेकर फैंस के बीच कई तरह की अटकलें लगने लगी थीं।
वहीं अब दोनों अपनी नई फिल्म The Naked Gun के लंदन प्रीमियर में पहुंचे। इस दौरान पामेला लियाम रेड कार्पेट पर एक-दूसरे से नज़रें नहीं हटा पा रहे थे। उनकी नज़दीकियां देख कर फैंस एक बार फिर पूछ रहे हैं क्या ये सिर्फ ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री है या कुछ और भी चल रहा है

इस खास मौके पर 58 साल की पामेला एंडरसन ने स्ट्रैपलेस पर्पल गाउन पहनकर सबका ध्यान खींच लिया। उनके आउटफिट की फ्लोईनिंग ट्रेन और ज्यूलरी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।

वहीं 73 के लियाम नीसन ग्रे टेक्सचर्ड सूट और ब्लैक टी-शर्ट में बेहद स्मार्ट नजर आए। दोनों की बॉन्डिंग इवेंट के दौरान साफ़ नजर आ, जब पामेला ने कैमरों के सामने लियाम के गाल पर एक प्यारा-सा किस दिया। दोनों बेहद खुश लग रहे थे जिससे उनके बीच की केमिस्ट्री फिर चर्चा में आ गई है।
