Edited By Mehak, Updated: 06 May, 2025 05:10 PM

लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन का बीते रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बुरा हाल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब वह उत्तराखंड से दिल्ली की ओर सफर कर रहे थे। उनके साथ गाड़ी में उनका एक दोस्त और ड्राइवर भी मौजूद...
बाॅलीवुड तड़का : लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन का बीते रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बुरा हाल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब वह उत्तराखंड से दिल्ली की ओर सफर कर रहे थे। उनके साथ गाड़ी में उनका एक दोस्त और ड्राइवर भी मौजूद थे। घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में नेशनल हाईवे-9 पर देर रात लगभग 3:40 बजे घटी।
कैसे हुआ हादसा?
पवनदीप की गाड़ी एक खड़े ट्रैक्टर (कैंटर) से पीछे से टकरा गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त गाड़ी उनके ड्राइवर द्वारा चलाई जा रही थी, जिसे अचानक नींद की झपकी आ गई थी। झपकी लगते ही गाड़ी का नियंत्रण छूट गया और कार सीधा खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद पवनदीप को बेहतर इलाज के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
पिता ने दी पवनदीप की सेहत की जानकारी
पवनदीप के पिता सुरेश राजन ने एक बातचीत में बेटे की हालत को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने बताया, 'पवनदीप अब खतरे से बाहर हैं। वह होश में हैं लेकिन उनके दोनों पैरों और दाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। उनके साथ गाड़ी में मौजूद ड्राइवर और दोस्त की भी हालत गंभीर है।' उन्होंने यह भी बताया कि तीन दिन पहले पवनदीप अपनी मां को चंपावत छोड़ने गए थे और इसके बाद उन्हें अहमदाबाद में एक म्यूजिकल शो में भाग लेना था।
डॉक्टरों की देखरेख में हैं पवनदीप
फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा की ऑर्थोपेडिक्स टीम पवनदीप की स्थिति पर निगरानी रख रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन आगे इलाज में सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उन्हें कई फ्रैक्चर हैं और उन्हें विशेष देखभाल की जरूरत है।
फैंस कर रहे हैं दुआएं
हादसे की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर पवनदीप के फैंस में चिंता बढ़ गई है। हजारों लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। कई सेलेब्रिटीज और इंडियन आइडल के को-कंटेस्टेंट्स ने भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है।