Edited By Mehak, Updated: 08 May, 2025 03:34 PM

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की, जिसकी देशभर में सराहना हो रही है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी कलाकारों की प्रतिक्रियाएं इसे...
बाॅलीवुड तड़का : भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की, जिसकी देशभर में सराहना हो रही है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी कलाकारों की प्रतिक्रियाएं इसे लेकर विवाद का कारण बन गई हैं।
फवाद खान ने बताया 'शर्मनाक', सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक लंबा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। भले ही पाक कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन हैं, लेकिन उनका पोस्ट वायरल हो गया। फवाद ने लिखा- 'इस शर्मनाक अटैक में घायल और मारे गए लोगों के लिए दुख है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवारों को शक्ति मिले। कृपया इस आग को अपने शब्दों से और न भड़काएं। ये आम इंसानों की जिंदगी से जुड़ा मामला है। काश लोग संवेदनशील बनें। इंशाअल्लाह। पाकिस्तान ज़िंदाबाद।'
रूपाली गांगुली का करारा जवाब
टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली, जो 'अनुपमा' के नाम से जानी जाती हैं, ने फवाद खान की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X (ट्विटर) पर फवाद का पोस्ट रीपोस्ट करते हुए लिखा- 'आपका इंडियन फिल्मों में काम करना भी हमारे लिए शर्मनाक था।' रूपाली का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है और कई यूजर्स उनकी बात से सहमत दिख रहे हैं। लोगों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर कहा- 'बिलकुल सही कहा आपने' और 'आपने देश की भावनाओं की सही तरह से आवाज़ उठाई।'

फवाद खान की फिल्म पर भी बैन
फवाद खान को 'खूबसूरत', 'कपूर एंड सन्स' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में देखा जा चुका है। उनकी नई फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई को भारत में रिलीज़ होने वाली थी, जिसमें उनके साथ वाणी कपूर लीड रोल में थीं। लेकिन पहलगाम हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद इस फिल्म को भारत में रिलीज़ से बैन कर दिया गया है। साथ ही, भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर भी बैन लगा दिया है।