'कालू मदारी आया' बेटे के सांवले रंग पर यूजर्स ने लिए कमेंट,भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी बोलीं-'क्या बोलूं, ये खुद एक मां है'

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Jul, 2025 12:54 PM

devoleena bhattacharjee hit back trolls attacking her 7 month old son skin tone

'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने कुछ समय पहले अपने बेटे जॉय का चेहरा रिवील किया था। एक तरफ जहां यूजर्स ने उनके लाडले पर खूब प्यार बरसाया। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस के बेटे के सांवले रंग को लेकर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। पिछले...

मुंबई: 'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने कुछ समय पहले अपने बेटे जॉय का चेहरा रिवील किया था। एक तरफ जहां यूजर्स ने उनके लाडले पर खूब प्यार बरसाया। वहीं दूसरी तरफ  एक्ट्रेस के बेटे के सांवले रंग को लेकर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

PunjabKesari

पिछले दिनों  भी जब देवोलीना ने अपने बेटे के साथ फोटोज शेयर की तो सोशल मीडिया पर लोग उनके बेटे का मजाक बनाने लगे। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई।

PunjabKesari

 

देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक कमेंट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया जिसमें यूजर ने लिखा था- 'कालू मदारी आया।' एक्ट्रेस ने इस पर रिप्लाई दिया- 'अब इनके लिए क्या बोलूं। ये खुद एक मां है जैसा कि आप सब इनके प्रोफाइल में देख सकते हैं।बस इनका बच्चा इनकी इस बीमारी का शिकार ना बने भगवान से यही प्रार्थना करती हूं।'

PunjabKesari

देवोलीना ने एक और स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें यूजर ने लिखा था- 'वो तो खुद ही इतना काला है इसको काला टीका क्यों लगाया।' एक्ट्रेस ने इसके जवाब में लिखा- 'अरे अरे इनका प्रोफाइल तो देखो। जय बालाजी। पूछो जरा इनसे बालाजी हमारे कौन से रंग के हैं. इस बीमारी का कोई इलाज नहीं।ये बीमारी खुद बालाजी भगवान भी ठीक नहीं कर पाएंगे।'

PunjabKesari

 

एक और शख्स ने देवोलीना के बेटे की फोटो पर लिखा था- 'ये तो बहुत काला है।' इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- 'बाप रे महादेव के भक्त। प्रोफाइल बायो पढ़ो जरा इनका। पॉजीटिव वाइब्स लेकिन जिंदगी में नेगिटिविटी फैलाना ही उसका इकलौता जुनून है। महादेव प्रेमी, नीलकंठ का रंग क्या है मैडम। नीलकंठ किनको कहते हैं जानते हो या बस कूल दिखने के लिए महादेव का नाम लगा लिया है ताकी फॉलोवर मिल जाए।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने दूसरा स्क्रीनशॉट दिखाया जिसमें ट्रोलर ने लिखा था- 'कितना काला है ये गोपी बहू।' इस पर देवोलीना ने लिखा- 'अब ये लिखती है अपनी प्रोफाइल में भारतीय सेना पर गर्व। भगवान जाने कौन है भारतीय सेना इसका पर अगर कोई है तो जरा अपनी बेटी/बहन/पत्नी मंगेतर को जरा कुछ अच्छी बातें और संस्कार भी दीजिए।भारतीय सेना का नाम इस सोशल मीडिया पर रखकर अपना फ्रस्ट्रेशन निकालकर खराब कर रही है। साजिश भी हो सकती है। प्लीज इस बात का पता लगाएं।'

इस यूजर ने अपनी इंस्टा बायो में अपने पति को मेंशन किया है। ऐसे में देवोलीना ने उन्हें भी अपनी स्टोरी में टैग किया और लिखा- 'सारथी जी आपको भी टैग किया है। जरा संभल कर। डॉक्टर से पूछ कर बेबी प्लान कीजिएगा और नानी दादी से नुस्खा पूछ लीजिएगा गोरे और काले का पर सबसे पहले इन्हें किसी दिमाग के डॉक्टर को दिखा लीजिए।'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!