Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Mar, 2025 12:38 PM

रियलिटी शोज में बिग बॉस सबसे ज्यादा पॉपुलर है, जिसके अगले सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद से Bigg Boss प्रेमी इसे ओटीटी सीजन का इंतजार रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे...
मुंबई: रियलिटी शोज में बिग बॉस सबसे ज्यादा पॉपुलर है, जिसके अगले सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद से Bigg Boss प्रेमी इसे ओटीटी सीजन का इंतजार रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद फैंस निराश हो जाएंगे। खबरों की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 4 का प्रीमियर फिलहाल पोस्टपोन हो गया है। इस खबर से फैंस काफी निराश होने वाले हैं जो शो का जल्द से जल्द आने का इंतजार कर रहे थे। कहा जा रहा है कि IPL 2025 की वजह से शो को आगे बढ़ाया गया है मगर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
'बिग बॉस ताजा खबर' के अनुसार 'बिग बॉस ओटीटी 4' के मेकर्स ने प्रीमियर के लिए टेंटेटिव डेट 15 जून चुनी है अगर यह खबर सच में शो के लिए अब दर्शकों को ज्यादा वेट नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा कहा जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी के सीजन 4 को सलमान खान होस्ट नहीं करने वाले हैं। सीजन 3 की होस्ट अनिल कपूर ही इस सीजन को भी होस्ट कर सकते हैं।