मुमताज ने शर्मिला टैगोर संग अनबन पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं भी खूबसूरत थी, वो भी थीं...

Edited By Mehak, Updated: 30 Apr, 2025 03:28 PM

mumtaz broke her silence on the rift with sharmila tagore

70 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा की दो बड़ी अभिनेत्रियां मुमताज और शर्मिला टैगोर अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए चर्चा में रहती थीं। हालांकि, लंबे समय तक अफवाहें चलती रहीं कि दोनों के बीच आपसी मतभेद और प्रतिस्पर्धा थी। अब सालों बाद मुमताज ने इस मुद्दे...

बाॅलीवुड तड़का : 70 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा की दो बड़ी अभिनेत्रियां मुमताज और शर्मिला टैगोर अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए चर्चा में रहती थीं। हालांकि, लंबे समय तक अफवाहें चलती रहीं कि दोनों के बीच आपसी मतभेद और प्रतिस्पर्धा थी। अब सालों बाद मुमताज ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है।

'हम दोनों अपने-अपने समय की टॉप हीरोइन थीं' – मुमताज

एक इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने साफ किया कि उनके और शर्मिला टैगोर के बीच कभी कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने कहा, 'शर्मिला से मेरा कोई निजी झगड़ा नहीं था। वो अपने समय में टॉप पर थीं और मैं भी। उनके पास कुछ ज्यादा फिल्में हो सकती हैं, लेकिन मेरे पास उससे ज्यादा अवॉर्ड है। आप मेरे अवॉर्ड गिन सकते हैं। मैं भी खूबसूरत थी, वो भी थीं। तो फिर जलन किस बात की?' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कभी उससे जलन महसूस नहीं की। मुझे आज तक समझ नहीं आया कि लोगों को ऐसा क्यों लगा कि हम दोनों के बीच दुश्मनी थी। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि ऐसा सोचने की वजह क्या थी?'

PunjabKesari

शर्मिला टैगोर से कभी क्लोज़ नहीं रही

मुमताज ने आगे बताया कि उनके और शर्मिला टैगोर के बीच कभी गहरी दोस्ती नहीं थी। दोनों ने एक फिल्म ‘सावन की घटा’ में साथ काम किया था, जिसमें शर्मिला मुख्य भूमिका में थीं और मुमताज सपोर्टिंग रोल में थीं। 'हमने एक ही फिल्म में साथ काम किया, लेकिन हमारी दोस्ती जैसी कोई बात नहीं थी। हम दोनों अपने-अपने ज़ोन में रहते थे। मेरे पास उस फिल्म में ज्यादा चॉइस नहीं थी और मेरा रोल छोटा था।'

PunjabKesari

सैफ अली खान पर अटैक के समय नहीं किया कॉल

जब मुमताज से पूछा गया कि क्या उन्होंने सैफ अली खान पर हुए अटैक के समय शर्मिला टैगोर को फोन किया, तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मैंने किसी को कॉल नहीं किया। बहुत सारे लोग मारे गए थे। मैंने एक्टिंग छोड़े 50 साल हो गए हैं। मैं अब भारत में नहीं रहती, कभी लंदन, कभी केन्या, कभी युगांडा में अपने पति के साथ होती हूं। मुंबई मैं सिर्फ 6 महीने में एक बार आती हूं क्योंकि मेरा जन्म यहीं हुआ और मुझे भारत से प्यार है।'

भारत के लोगों से मिला आज भी प्यार

मुमताज ने अंत में कहा कि भले ही वो अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उन्हें आज भी भारत के लोगों से बहुत प्यार मिलता है। उन्होंने कहा, 'मैं जो कुछ भी हूं, भारत की वजह से हूं। लोग आज भी मुझसे उतना ही प्यार करते हैं जितना पहले करते थे।'



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

22/2

3.1

Punjab Kings

Chennai Super Kings are 22 for 2 with 16.5 overs left

RR 7.10
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!